गणतंत्र दिवस 2024: कर्तव्य पथ पर हरियाणा की झांकी में महिला शक्ति को मिली प्राथमिकता - हरियाणा की झांकी
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 26, 2024, 2:31 PM IST
|Updated : Jan 26, 2024, 3:21 PM IST
चंडीगढ़: गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार देश की महिला शक्ति को खासतौर पर आगे रखकर दुनिया को देश की महिला शक्ति से अवगत करवाया गया. इस मौके पर हरियाणा की झांकी ने भी सभी का मन मोह लिया. हरियाणा की झांकी में भी प्रदेश की नारी शक्ति को प्राथमिकता दी गई. दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में हरियाणा की झांकी प्रस्तुत की गई. इस झांकी के जरिए डिजिटल क्षेत्र में हरियाणा की बढ़ती गति को पेश किया गया. हरियाणा सरकार के पीपीपी यानी 'परिवार पहचान पत्र' के कार्यक्रम को इस झांकी के जरिए पेश किया गया. हरियाणा ने किस तरह डिजिटल क्षमता का इस्तेमाल करके और परिवार पहचान पत्र की प्रक्रिया से प्रदेश के लोगों का डाटा इकट्ठा किया और प्रदेश के जरूरत मंद लोगों तक सरकार को योजनाओं को पहुंचने में उससे मदद मिली, इसकी तस्वीर देश के सामने पेश करने के लिए झांकी के माध्यम से प्रयास किया गया. हरियाणा सरकार किस तरह से डिजिटल माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ रही है, यह देश को बताने की कोशिश की गई. हरियाणा किस तरह से लोगों को डिजिटल माध्यम से सशक्त कर रहा है. इस झांकी के जरिए यह कर्तव्य पथ पर दिखाया गया. बात चाहे फसल खरीद की हो, किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी, स्कॉलरशिप या फिर पेंशन यह सभी सेवाएं सरकार डिजिटल माध्यम से लोगों तक पहुंचा रही है. कर्तव्य पथ पर पेश की गई, इस झांकी के जरिए हरियाणा के हर क्षेत्र में होते विकास को पेश किया गया.