गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फहराया तिरंगा, कर्तव्य पथ पर दिखी हिंदुस्तान की ताकत - draupadi murmu hoisting flag
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 26, 2024, 9:12 AM IST
|Updated : Jan 26, 2024, 12:10 PM IST
देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पूरे देश में 26 जनवरी की धूम है. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मुख्य आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने झंडा वंदन किया और परेड की सलामी ले रही हैं. इससे पहले 25 जनवरी को उन्होंने देशवासियों के नाम संबोधन भी किया था. बता दें कि गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री की बजाय राष्ट्रपति द्वारा झंडा फहराया जाता है. स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं. जबकि गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा कर्तव्य पथ पर ध्वजारोहण किया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी राज्यों की झांकियां का प्रदर्शन भी किया जाएगा.