सोनीपत से राहुल गांधी की रैली LIVE - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 22, 2024, 3:03 PM IST
|Updated : May 22, 2024, 3:25 PM IST
सोनीपत : हरियाणा के चुनावी रण में अब कांग्रेस ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. राहुल गांधी रैली को संबोधित करने के लिए हरियाणा के सोनीपत पहुंचे हुए हैं. सोनीपत लोकसभा सीट की अगर बात करें तो इसे हरियाणा का जाटलैंड कहा जाता है. लेकिन बीजेपी ने यहां गैर जाट कार्ड खेलते हुए मोहन लाल बड़ौली को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी के गैर जाट कार्ड को देखते हुए यहां से गैर जाट सतपाल ब्रह्मचारी को मैदान में उतार दिया है. सतपाल ब्रह्मचारी धार्मिक संत भी हैं और हरिद्वार में थानाराम आश्रम है. श्री राधा कृष्णा धाम, श्री दंडी स्वामी जय नारायण धर्मार्थ ट्रस्ट की शाखाएं हैं. हरिद्वार में थानाराम गौशाला भी है. जींद में भी उनके आश्रम हैं. कांग्रेस का मानना है कि उन्हें ब्राह्मण वोट भी मिलेगा और भूपेंद्र हुड्डा की वजह से जाट वोट भी हासिल होगा. वहीं जननायक जनता पार्टी (JJP) ने यहां से भूपेंद्र सिंह मलिक को मौका दिया है. जबकि इंडियन नेशनल लोकदल यानि इनेलो (INLD) ने अनूप सिंह को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है. सोनीपत लोकसभा सीट की अगर बात की जाए तो इसमें 2 जिलों की 9 विधानसभा सीटें आती है. इसमें जींद जिले की जुलाना, सफीदों और जींद विधानसभा सीटें शामिल है, जबकि सोनीपत विधानसभा की गनौर, राय, खरखौदा, सोनीपत, गोहाना और बड़ौदा विधानसभा सीटें आती हैं.
Last Updated : May 22, 2024, 3:25 PM IST