हरियाणा के गुरुग्राम दौरे पर PM नरेंद्र मोदी LIVE, देश का पहला अर्बन एलिवेडेट एक्सप्रेस वे का उद्घाटन
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 11, 2024, 1:18 PM IST
|Updated : Mar 11, 2024, 2:12 PM IST
गुरुग्राम: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी की चुनावी रैलियां चरम पर पहुंच चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी आए दिन देश के विभिन्न राज्यों में आए दिन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी आज (सोमवार, 11 मार्च को) हरियाणा के गुरुग्राम दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, विभिन्न राज्यों के करीब 1 लाख करोड़ के 112 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का शुभारंभ और आधारशिला रख रख रहे हैं. पीएम मोदी गुरुग्राम से द्वारका एक्सप्रेस वे का भी शुभारंभ किया है. पीएम नरेंद्र मोदी 4087 करोड़ की लागत से तैयार द्वारका एक्सप्रेस वे के पैकेज 3,4 को जनता को समर्पित किया है. इस एक्सप्रेस वे से NH- 48 पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा. 4890 करोड़ की लागत से बनने वाले शामली-अंबाला नेशनल हाईवे के पैकेज 1,2,3 की आधारशिला रखने वाले हैं. प्रधानमंत्री को दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, गुरुग्राम में ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किए गए हैं.
Last Updated : Mar 11, 2024, 2:12 PM IST