नक्सलियों के गढ़ बस्तर में प्रधानमंत्री मोदी LIVE - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 8, 2024, 1:51 PM IST
|Updated : Apr 8, 2024, 3:00 PM IST
रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर संभाग के नारायणपुर आमाबाल गांव में भाजपा की विजय संकल्प रैली में शामिल होने पहुंचे हैं. पीएम मोदी बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप और कांकेर सीट से भोजराज नाग के पक्ष में चुनाव प्रचार कर आदिवासियों से वोट मांगने नक्सलियों के गढ़ पहुंचे हैं. विजय संकल्प रैली में सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, अरुण साव पहुंचे हैं. पीएम मोदी की सभा में लाखों लोगों की भीड़ पहुंची हुई हैं. सभा में महिलाओं की संख्या ज्यादा है. पीएम को दौरे को देखते हुए टाइट सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं. 2 हजार से ज्यादा जवानों की ड्यूटी पूरे क्षेत्र में लगाई गई हैं. इधर पीएम मोदी के दौरे से पहले नक्सली भी अपनी उपस्थिति दर्ज करने में लगे हैं. कांकेर और सुकमा में नक्सली घटनाएं हुई हैं. सुकमा में भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है. कांकेर में जवानों ने सर्चिंग के दौरान आईईडी बरामद को डिफ्यूज किया है.
Last Updated : Apr 8, 2024, 3:00 PM IST