दिल्ली में भीषण गर्मी से लोग हुए परेशान, जानें हेल्थ एक्सपर्ट की राय - weather in delhi
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली: इन दिनों दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत भीषण तपिश का शिकार है. कई इलाकों में तो तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक को पार कर चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा, यूपी, बिहार सहित पूरे उत्तर भारत में लोगों को अभी इस तपिश से राहत पाने के लिए इंतजार करना होगा. इसे लेकर राजधानी के लोगों ने प्रतिक्रिया दी. इस दौरान राकेश रमन नामक व्यक्ति ने बताया कि टेंपरेचर हाई होने के चलते घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. चारों तरफ हरे भरे पेड़ों को विकास के नाम पर काट दिया गया है, जिसके कारण गर्मी बढ़ रही है. वहीं भुवनेश्वर नामक युवक ने कहा कि गर्मी के कारण जीना मुश्किल हो रहा है.