Doctor Rape Case को लेकर दिल्ली के लोगों में गुस्सा, डॉक्टर्स कर रहे JUSTICE की मांग - Kolkata rape murder case - KOLKATA RAPE MURDER CASE
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 16, 2024, 11:07 AM IST
नई दिल्ली: कोलकाता रेप-मर्डर मामले में देशभर में गुस्सा देखा जा रहा है. जहां एक तरफ देशभर में विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा हड़ताल किया जा रहा है, वहीं लोगों द्वारा भी इस मुद्दे को लेकर मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन आदि किया जा रहा है. दिल्ली एम्स के बाहर सहित अन्य जगह पर विरोध प्रदर्शन के साथ मार्च भी निकाला गया. इस दौरान गुरुवार को एम्स के बाहर बड़ी संख्या में महिलाएं जुटी. एक महिला ने कहा कि आज का ये प्रदर्शन, महज एक आगाज है. आगे जाकर यह और बड़े आंदोलन के रूप में तब्दील होगा. बता दें कि इस मामले पर दिल्ली चिकित्सा संघ (डीएमए), भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए), सभी स्वास्थ्य सेवा संगठन एवं निजी डॉक्टरों ने शुक्रवार शाम छह बजे कैंडल मार्च निकालने का फैसला किया है.