सरिस्का में पर्यटकों के सामने पैंथर ने किया लंगूर का शिकार, देखें Video - Panther hunts langur in Sariska
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 20, 2024, 1:06 PM IST
अलवर. जिले के सरिस्का बाघ अभयारण्य में पैंथर ने एक लंगूर (बबून) को पर्यटकों के सामने भी शिकार किया. वहीं, पर्यटक पैंथर के लाइव शिकार को देखकर रोमांचित हो गए. नेचर गाइड अर्जुन और राजू ने पर्यटकों के साथ इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किया. सरिस्का के पांडुपोल रोड पर करणा का बास के पास पैंथर ने भागते एक लंगूर को दबोच लिया. इस दौरान पर्यटकों की गाड़ियां महज 50 मीटर दूर खड़ी थीं. नेचर गाइड ने बताया कि मंगलवार को शाम के समय एक लंगूर वहां से गुजर रहा था, तभी धात लगा कर बैठे पैंथर ने उस पर हमला कर दिया. वहीं, उन्होंने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया. नेचर गाइड अर्जुन ने बताया कि वाकया के दौरान मौके पर करीब 50 पर्यटक मौजूद थे.