छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र, चौथे दिन की कार्यवाही LIVE - MONSOON SESSION OF CHHATTISGARH - MONSOON SESSION OF CHHATTISGARH
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 25, 2024, 11:01 AM IST
|Updated : Jul 25, 2024, 12:00 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन है. 11 बजते ही सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. सबसे पहले प्रश्नकाल में विधायक प्रबोध मिंज कृषि विकास और किसान कल्याण से जुड़ा सवाल कर रहे हैं. उन्होंने पूछा कि सरगुजा में कृषि विकास और किसान कल्याण के लिए पिछले तीन सालों में कौन कौन सी मशीनरी उपलब्ध कराई जा रही है. आदिमजाति विकास मंत्री रामविचार नेताम इसका जवाब दे रहे हैं. इसके बाद अगला सवाल कोंडागांव विधायक लता उसेंडी करेंगी. इसका जवाब भी रामविचार नेताम देंगे. प्रश्नकाल के बाद पत्रों को भी पटल पर रखा जाएगा. वित्त मंत्री ओपी चौधरी नगरीय निकायों, पंचायती राज संस्थानों, अनुदान प्राप्त और स्वयत्तशासी संस्थानों का वार्षिक प्रतिवेदन सदन में रखेंगे. मंत्री केदार कश्यप सहकारी वित्त और विकास निगम का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. सदन में आज चार ध्यानाकर्षण लाए जा रहे हैं.
Last Updated : Jul 25, 2024, 12:00 PM IST