WATCH : मऊ सांसद राजीव राय और डॉक्टर के बीच नोकझोंक, वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 16, 2024, 5:52 PM IST
मऊ : घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने बुधवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में तीन चिकित्सक अनुपस्थित मिले. इस पर सांसद ने सख्त नाराजगी जताई. इस बाबत सीएमएस ने बताया कि तीनों चिकित्सकों की अलग-अलग ओटी व इमरजेंसी में ड्यूटी लगाई गई है. इसके बाद सांसद नाक कान, गला विशेषज्ञ डॉ. सौरभ त्रिपाठी के चैम्बर में पहुंचे. इस दौरान बातचीत में डॉ. सौरभ और सांसद के बीच बहस हो गई. इस पर सांसद भड़क गए और माहौल गरमा गया. हालांकि किसी ने आपा नहीं खोया. इस दौरान सीएमएस भी मौजूद रहे. इस का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया. बताया गया कि इस पहले डाॅ. सौरभ त्रिपाठी का बदसलूकी वाला वीडियो वायरल हुआ था. सीएमएस डॉ. धनंजय ने बताया कि डॉ. सौरभ की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी. बहरहाल मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण संबंधित अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं.