मंडला में गौ तस्करों के ठिकानों पर पुलिस की दबिश, आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर - Mandla cow smuggling - MANDLA COW SMUGGLING
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 15, 2024, 3:31 PM IST
मंडला। जिले के भैंसवाही गांव में गौ तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी. मंडला एसपी और नैनपुर एसडीओपी भी दबिश के दौरान मौजूद रहे. इस दौरान भारी मात्रा में गौवंश और उनके अवशेष पुलिस ने बरामद किए. वहीं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. शेष 10 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. वहीं, आरोपियों के मकान अतिक्रमण की चपेट में थे, जिन पर बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया. बता दें कि मंडला जिले में लगातार गौ तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं. शुक्रवार रात जब मंडला एसपी द्वारा दबिश दी गई तो भैंस वाही के अधिकतर मकानों से अवशेष मिले. इसके अगले दिन राजस्व विभाग द्वारा 11आरोपियों के मकान तोड़े गए.