बाइक को बचाने के चक्कर में बहा युवक, सामने आई हैरान करने वाली तस्वीर - Rain in Pali - RAIN IN PALI
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-06-2024/640-480-21832963-thumbnail-16x9-marwad.gif)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Jun 30, 2024, 4:15 PM IST
मारवाड़ जंक्शन (पाली). मानसून की एंट्री के साथ ही नदी-नालों में बहाव शुरू हो गया है. अरावली क्षेत्र में हुई तेज बारिश से मारवाड़ जंक्शन इलाकों में बरसाती नाले बहने लग गए हैं. मारवाड़ जंक्शन कस्बे में सूर्य नगर के पास बरसाती नाले में शनिवार देर शाम को एक युवक बाइक समेत बह गया. वीडियो में दिख रहा है कि शाम को बारिश के दौरान एक युवक नाले की रपट पर बाइक पकड़े हुए बैठा है. बाइक को बहन से रोकने का प्रयास कर ही रहा था कि वह खुद भी बहकर चला गया. कुछ युवक बचाने के लिए रपट पर बहते पानी में दौड़े, लेकिन तब तक पानी का बहाव तेज हो गया. मारवाड़ जंक्शन तहसीलदार कालूराम प्रजापत, सीओ सोजत देरावर सिंह सोडा सहित स्थानीय गोताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे पाली से सिविल डिफेंस की टीम को भी रेस्क्यू के लिए बुलाया गया, लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया है.