मैहर में निकला 5 फीट का मगरमच्छ, लाठी लेकर खेलने लगे ग्रामीण, देखें वीडियो - maihar news
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 5, 2024, 10:17 PM IST
मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खेत में मगरमच्छ दिखा. मगरमच्छ करीब 5 फीट लंबा था. मगरमच्छ को देखकर लोगों के होश ही उड़ गए. फिर काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया और उसे सुरक्षित नदी में छोड़ दिया गया. रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छिरहाई गांव में सोमवार की सुबह मगरमच्छ देखकर लोगों में हडकंप मच गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मगरमच्छ को लाठी के सहारे गांव से बाहर करने का प्रयास किया, लेकिन मगरमच्छ गांव की ओर बढ़ता ही रहा. सुरक्षा के लिहाज से इसकी सूचना तत्काल रामनगर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मुकुंदपुर सफारी वन विभाग की टीम को बुलाकर मगरमच्छ का रेस्क्यू शुरू किया. टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर नदी में छोड़ा.