राजसमंद : महाराष्ट्र बीजेपी उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने किए श्रीनाथजी के दर्शन - कृपाशंकर सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 23, 2024, 12:28 PM IST
राजसमंद. महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने मंगलवार सुबह प्रभु श्रीनाथजी की ग्वाल झांकी के दर्शन किए. मंदिर में अधिकारी सुधाकर शास्त्री, सहायक अधिकारी अनिल सनाढय, सचिव लीलाधर पुरोहित व मुख्य प्रशासक भरत भूषण व्यास ने उनकी अगवानी करते हुए उपरना रजाई ओढ़ाकर व श्री जी का प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया. दर्शन के बाद सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए श्रीनाथजी मंदिर की दर्शन व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया. इसके लिए मंदिर प्रशासन व विशाल बावा को उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने प्रदेश की वर्तमान सरकार की ओर से अच्छा कार्य किए जाने की बात करते हुए श्रीनाथजी में भी काशीविश्वनाथ, अयोध्या व विंध्याचल की तर्ज पर विकास कार्य करवाने के लिए पत्र लिखने की बात कही.