कंगना रनौत का पहाड़ी तड़का, बोलीं- 'तुहां एड़ा नी सोचणा कि कंगना कोई हीरोइन ए' - Kangana Ranaut Road Show - KANGANA RANAUT ROAD SHOW
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Mar 29, 2024, 3:41 PM IST
|Updated : Mar 29, 2024, 4:30 PM IST
मंडी: बॉलीवुड सेलिब्रिटी कंगना रनौत मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा का टिकट मिलने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची. इस दौरान उनका गृह विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट के बलद्वाड़ा पहुंचने पर स्थानीय विधायक दिलीप ठाकुर सहित सैंकडों भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इससे पूर्व कंगना का मंडी जिला के प्रवेश द्वार बनोहा में भी जोरदार हुआ. इसके उपरांत कंगना रनौत रोड-शो के माध्यम से खुली जीप में सवार होकर अपने घर भांबला पहुंची. भाजपा प्रत्याक्षी कंगना रानौत ने रोड-शो के दौरान पहाड़ी अंदाज में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'तुहां एड़ा नी सोचना की कंगना कोई हीरोइन है, कंगना कोई स्टार है, तुहां एड़ा सोचना अहां री बेटी है अहां री बहन है.' उन्होंने कहा कि आज सारा देश उनका भव्य स्वागत होता हुआ देख रहा है.