सड़क किनारे बैठकर ग्वालियर कलेक्टर ने खाया खाना, थाली की कीमत अदाकर भरपेट किया भोजन - inspection of deendayal kitchen

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 10:48 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह अपनी सादगी को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर कलेक्टर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे सड़क किनारे बैंच पर बैठकर भोजन करते नजर आ रहे हैं. दरअसल ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह अपर कलेक्टर विजय राज के साथ अचानक शहर भ्रमण पर निकले थे. इसी दौरान वे इंटक हजीरा मैदान की तरफ पहुंचे, जहां चलित दीनदयाल रसोई लगी हुई थी. फिर क्या था निराश्रित लोगों के लिए कम कीमत में उपलब्ध हो रहा दीनदयाल रसोई के भोजन का स्वाद लेने दोनों अधिकारी सड़क किनारे पड़ी बैंच पर ही बैठ गये. थाली की कीमत अदाकर भरपेट भोजन किया. खाना खाने के बाद खाने और स्टाफ दोनों की तारीफ की. दीनदयाल रसोई के नोडल अधिकारी अनिल दुबे ने बताया कलेक्टर अचानक ही पहुंचे थे. उन्होंने दीनदयाल की चलित रसोई पर भोजन का स्वाद चखा साथ ही बाद में भोजन सर्व करने वालों से स्वच्छता और भोजन की गुणवत्ता की तारीफ भी की. वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने इसी तरह हितग्राहियों के लिए भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिये. कलेक्टर के बैंच पर बैठकर भोजन करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.