भारतीय व अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों ने मनाया पहला "विश्व संतूर दिवस", देखिए मनमोहक प्रस्तुतियां - FIRST WORLD SANTOOR DAY

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 23, 2024, 1:17 PM IST

thumbnail
त्रिवेणी कला संगम में 22 जून को पहला "विश्व संतूर दिवस" मनाया गया (ETV Bharat)

नई दिल्लीः राजधानी के मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में 22 जून को पहला "विश्व संतूर दिवस" मनाया गया. यह दिवस स्व. संतूर सरताज पंडित भजन सोपोरी द्वारा स्थापित संस्था सोपोरी अकादमी ऑफ म्यूजिक एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स (सा मा पा) द्वारा मनाया गया. सा मा पा द्वारा आयोजित संगीत संध्या में भारतीय शास्त्रीय, कश्मीरी सूफियाना, ईरानी, चीनी एवं अर्जेन्टीना के कलाकारों सहित प्रख्यात संतूर वादक एवं संगीत कम्पोजर पंडित अभय रुस्तुम सोपोरी और पद्मश्री पंडित सतीश व्यास की प्रस्तुतियां शामिल रहीं. पंडित अभय रूस्तुम सोपोरी ने सोपोरी बाज की शैली के अन्तर्गत तंत्र और गायकी के अंग पेश किये. उस्ताद अकरम खान ने तबले पर अभय सोपोरी को संगत दी. पहले संतूर दिवस कार्यक्रम को विराम दिया देश के प्रख्यात संतूर वादक पद्मश्री सतीश व्यास ने, तबले पर उनका साथ दिया पंडित राम कुमार मिश्रा ने. संगीतमय कार्यक्रम की शुरुआत उस्ताद शब्बीर साजनवाज (कश्मीर) के संतूर वादन से हुई. संतूर दिवस के मौके पर संगीत जगत के लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दीं. इनमें एआर रहमान, कैलाश खेर, अनूप जलोटा, विश्वमोहन भट्ट, टीवी हस्ती सिद्धार्थ काक, विदुषी सुमित्रा गुहा, डॉ. अग्निशेखर, उत्पल कौल, उस्ताद अकरम खान, उस्ताद रफीउद्दीन साबरी आदि के नाम उल्लेखनीय हैं. बता दें कि 22 जून को संगीत के दिग्गज, स्वर्गीय पंडित भजन सोपोरी की जयंती मनाई जाती है. उन्हें ‘संतूर के संत’ और ‘तारों के राजा’ के रूप में जाना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.