भोजन की तलाश में फिर रेलवे की गोल्डन जुबली पिट लाइन पर पहुंचा क्रोकोडाइल, रेस्क्यू के दौरान मगरमच्छ ने कर दिया हमला - Crocodile seen in Kota
🎬 Watch Now: Feature Video
कोटा. चंबल नदी और इसके सहायक नदी, नालों व तालाब में बड़ी संख्या में मगरमच्छ पनप गए हैं. ऐसे में अब यह मगरमच्छ बारिश होने पर जब नदी नालों या तालाब में उफान आने या भोजन कि तलाश में नजदीक के सूखे स्थान पर चले जाते हैं. ऐसे में बीते चार दिन पहले 5 सितंबर सुबह को भी रेलवे की गोल्डन जुबली पिट लाइन पर एक 5 फीट लंबा करीब 35 किलो का मगरमच्छ पहुंच गया था, जिसका रेस्क्यू फॉरेस्ट की टीम ने किया था और आज तड़के फिर मगरमच्छ वहां पर देखा गया. ऐसे में वन विभाग के क्रोकोडाइल रेस्क्यू टीम के लीडर वीरेंद्र सिंह हाडा मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस 5 फीट लंबे और करीब 35 किलो वजनी मगरमच्छ को पकड़ा और बांध दिया. इसके बाद वाहन की मदद से इसे देवली अरब रोड स्थित नगर वन में बने क्रोकोडाइल व्यू प्वाइंट पर छोड़ा गया है. इस साल भी अब तक एक दर्जन से ज्यादा क्रोकोडाइल का रेस्क्यू किया जा चुका है. वीरेंद्र सिंह हाडा का कहना है कि मगरमच्छ भोजन की तलाश में ही रेलवे लाइन पर पहुंचा था इसके पहले भी मगरमच्छ भोजन की तलाश में ही यहां पर नजदीक के नाले से आया था.