छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 17वें दिन की कार्यवाही LIVE
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 17वें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. बुधवार को जैजेपुर कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू ने जांजगीर चांपा में हैंडपंप खनन का मामला सदन में उठाया है. इस सवाल के जवाब में लोक स्वास्थ्य मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जानकारी दिया कि 31 दिसंबर 2023 तक 408 गांव में नलकूप हैंड पंप का खनन किया गया. खनित नलकूप में से 501 नलकूपों पर स्थापित समस्त हैंड पंप चालू और 158 नलकूपों पर स्थापित समस्त पावर पंप चालू है. वहीं 76 गांव में हैंडपंप खराब होने की कुल 94 शिकायतें मिली है, उसे भी गंभीरता से लिया जा रहा है. जल जीवन मिशन के तहत काम जारी है. गर्मी शुरु होने से पहले काम पूरा करने की बात मंत्री ने कही है.
Last Updated : Feb 28, 2024, 12:02 PM IST