छत्तीसगढ़ में पहली बार पेपरलेस डिजिटल बजट LIVE - वित्त मंत्री ओपी चौधरी
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 9, 2024, 11:04 AM IST
|Updated : Feb 9, 2024, 2:02 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के पांचवे दिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेपर लैस डिजिटल बजट लेकर सदन पहुंचे. ब्रीफकेस पर भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर बनी हुई है. ब्रीफकेस में छत्तीसगढ़ के आदिम जनजाति कला की प्रसिद्ध पहचान "ढोकरा शिल्प" की झलक है. वित्त मंत्री सदन में बजट पेश कर रहे हैं.
इससे पहले सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर बजट को लेकर कहा कि ये बजट "छत्तीसगढ़ के अमृतकाल की नींव का बजट है. संवरेगा छत्तीसगढ़ का आज और कल क्योंकि यह है अमृतकाल का बजट. नई सरकार का पहला बजट प्रस्तुत करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि यह बजट विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की नींव का पहला पत्थर साबित होगा, जो छत्तीसगढ़ सरकार के, प्रदेश के हर तबके की तरक्की के इरादे को और मजबूती देगा."