स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, नए शैक्षणिक सत्र में कक्षा 1st से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के ड्रेस कोड में बदलाव - STUDENTS DRESS COLOUR CHANGE IN MP
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 24, 2024, 7:49 AM IST
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल राज्य सरकार ने नए शैक्षणिक सत्र में कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के यूनिफॉर्म के कलर में बदलाव किए हैं, ताकि निजी व सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों में भिन्नताएं न नजर आए, राज्य शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है, इसमें छात्र-छात्राओं के ड्रेस कोड निर्धारित किए हैं. इस आदेश में छात्रों के यूनिफॉर्म का कलर सफेद शर्ट और नीले कलर की पेंट निर्धारित किया है. इसी तरह छात्राओं के लिए भी सफेद नीला चेक्स का कुर्ता या कुर्ती व नीले रंग की सलवार या लेगिंग निर्धारित की गई है. अब यह यूनिफॉर्म विद्यार्थियों को स्व सहायता समूह के जरिए या पालकों के खाते में राशी डालकर मुहैया कराई जाएगी. जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी ने बताया ''इसको लेकर फिलहाल कोई गाइडलाइन नहीं आई है, जैसे ही गाइडलाइन आती है वैसे ही कार्यवाही की जाएगी.''