पोकरण में BSF की 87वीं बटालियन ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस - BSF foundation day - BSF FOUNDATION DAY
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 1, 2024, 10:55 AM IST
जैसलमेर. परमाणु नगरी पोकरण में बीएसएफ की 87वीं बटालियन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. 57वें स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. इस दौरान सीमा सुरक्षा बल की ओर से तिरंगा रैली निकाली गई. तिरंगा रैली का शुभारंभ सालमसागर तालाब से हुआ जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकाली गई. जगह-जगह बीएसएफ के अधिकारियों का आमजन ने माला पहनाकर अभिनंदन किया. देशभक्ती के गीतों की धुन से ओत प्रोत रैली में ऊंटों को सजा-धजा कर शामिल किया गया, जो सभी के लिए आर्कषण का केंद्र रहा. रैली के दोरान भारतीय सीमा सुरक्षा बल के कमांडेरट रणबीर सिंहं के साथ ही जवानों को शहर वासियों ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. महिलाओं के साथ ही पुरुष प्रहरी भी शहर की सड़कों पर कदम ताल मिलाते नजर आए.