ढाबे पर करोड़पति विधायक ने बनाई चाय, चुस्कियों के साथ बीजेपी अध्यक्ष करने लगे तारीफ - ढाबे पर संजय पाठक ने चाय बनाई
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 27, 2024, 6:09 PM IST
|Updated : Jan 27, 2024, 7:18 PM IST
कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले की विजयरावगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक व पूर्व राज्य मंत्री संजय पाठक चर्चाओं में हैं. वजह यह है कि बीजेपी विधायक संजय पाठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ चाय बनाते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो कटनी के एक ढाबे का बताया जा रहा है. दरअसल, संजय पाठक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ खजुराहो में आयोजित एक बैठक में शामिल होने के लिए निकले थे. इसी दौरान रास्ते में दिखे एक ढाबे पर उतर गए. यहां बीजेपी विधायक संजय पाठक ने खुद चाय बनाई. इतनी ही नहीं उन्होंने सभी को चाय सर्व भी की. इस दौरान वीडी शर्मा उनके बगल में ही खड़े नजर आए. इसके बाद नेताओं ने बीजेपी विधायक के चाय की तारीफ भी की. बता दें इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान राजगढ़ जिले की सारंगपुर सीट से तत्कालीन बीजेपी प्रत्याशी व वर्तमान राज्य मंत्री गौतम टेटवाल का भी वीडियो वायरल हुआ था. जहां वे चुनाव प्रचार के दौरान बाजार में चाय बनाते हुए नजर आए थे.