बैतूल में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने वोट डालने से पहले हनुमान मंदिर में की पूजा, जीत का दावा - Betul BJP Congress candidate voted
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 8, 2024, 8:24 AM IST
बैतूल। बैतूल लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान किया गया. मतदाताओं में मदतान को लेकर काफी उत्साह देखा गया. वहीं बैतूल के भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. सांसद और भाजपा प्रत्याशी डीडी उइके ने मतदान से पहले केरपानी मंदिर पहुंचकर हनुमान जी की पूजा की. इसके बाद वे मतदान केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया. वहीं बैतूल से कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम ने भी मतदान से पहले मंदिर पहुंचे और हनुमान जी की पूजा-अर्चना की. जिसके बाद मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. दोनों प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया. बैतूल के आमला, बैतूल, भैंसदेही, घोड़ाडोंगरी, मुलताई, हरदा, टिमरनी, और हरसूद सभी विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराया गया. बताया जा रहा है कि एक शख्स ने वोट देने के दौरान वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. आपको बता दें कि वोट करते समय वीडियो बनाना प्रतिबंधित है. लेकिन शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो कि वायरल हो रहा है.