जेल से बाहर आए CM केजरीवाल, बोले- सबको मिलकर तानाशाही से देश को बचाना है... - ARVIND KEJRIWAL RELEASED - ARVIND KEJRIWAL RELEASED
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 10, 2024, 8:52 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को जेल से रिहा हो गए. सुप्रीम कोर्ट ने उनको 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है. केजरीवाल को तिहाड़ जेल से लाने के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान भी गए थे. जेल से बाहर निकलने के बाद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ गया. केजरीवाल ने कहा कि मैंने कहा था मैं जल्दी आऊंगा, आ गया. सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में वंदना करना चाहता हूं, हनुमान जी के आशीर्वाद से आप सबके बीच हूं. हम सबको मिलकर तानाशाही से देश को बचाना है. मैं तन मन धन से लड़ रहा हूं और तानाशाही से संघर्ष कर रहा हूं. 140 करोड़ लोगों को भी तानाशाही से लड़ना पड़ेगा.'