ETV Bharat / technology

AI अपग्रेड संग Videos को और अधिक मजेदार बनाएगा YouTube, ये हैं अपकमिंग सुविधाएं - YouTube AI upgrade - YOUTUBE AI UPGRADE

YouTube AI upgrade : वीडियो को और अधिक मजेदार बनाने के लिए YouTube बड़ा AI अपग्रेड करने को तैयार है. इसके लिए यूट्यूब 3 अपकमिंग सुविधाएं एड करने वाला है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 31, 2024, 6:58 PM IST

हैदराबाद: यूट्यूब ने AI अपग्रेड के साथ अपने वीडियो को और भी अधिक मजेदार बनाने के लिए कमर कस ली है. इन तीन अपकमिंग सुविधाओं के साथ वीडियो शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार है. अपकमिंग तीन फीचर्स में से एक फीचर बोरिंग और लंबे वीडियोज की समस्या से मुक्ति दिलाते हुए डायरेक्ट फीचर्स से लैस वीडियो पर जाने के लिए एआई का यूज करता नजर आएगा.

YouTube AI upgrade 3
यूट्यूब एआई अपग्रेड

यूट्यूब अपने दर्शकों को खास अनुभव देने और बेस्ट कंटेंट देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से हाथ मिलाने को तैयार है. इसमें एआई की बड़ी भूमिका रहेगी. जानकारी के अनुसार वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म वर्तमान में तीन नए एआई-कंडक्ट सुविधाओं का परीक्षण कर रहा है, जिसका उद्देश्य लंबे वीडियो को नेविगेट करना और कमेंट्स के साथ जुड़ना और एजुकेशनल कंटेंट से सीखना आसान बनाना है. बता दें कि यू्ट्यूब का यह प्रायोगिक सुविधा यह एनालाइस करती नजर आएगी कि लोग खुद से सबसे आकर्षक सेगमेंट की पहचान करने के लिए वीडियो कैसे देखते हैं.

ऐसे मिलेगी YouTube पर परमिशन

  • आगे बता दें कि जब आप आगे बढ़ने के लिए यूट्यूब की स्क्रीन पर डबल-टैप करेंगे.
  • स्क्रीन पर डबल टैप के बाद एक बटन दिखाई देगा.
  • इस बटन को टच करने या प्रेस करने के बाद एआई द्वारा निर्धारित हाइलाइट किए गए कंटेंट पर सीधे जाने की अनुमति देगा.
  • इसके बाद आप शानदार फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं.
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से यूट्यूब तीन फीचर्स को एड करेगा.
यह भी पढ़ें: अब Android पर भी खेल सकेंगे GTA 5, कंपनी जल्द ही कर सकती है लॉन्च - Gta 5 Soon Available On Device

हैदराबाद: यूट्यूब ने AI अपग्रेड के साथ अपने वीडियो को और भी अधिक मजेदार बनाने के लिए कमर कस ली है. इन तीन अपकमिंग सुविधाओं के साथ वीडियो शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार है. अपकमिंग तीन फीचर्स में से एक फीचर बोरिंग और लंबे वीडियोज की समस्या से मुक्ति दिलाते हुए डायरेक्ट फीचर्स से लैस वीडियो पर जाने के लिए एआई का यूज करता नजर आएगा.

YouTube AI upgrade 3
यूट्यूब एआई अपग्रेड

यूट्यूब अपने दर्शकों को खास अनुभव देने और बेस्ट कंटेंट देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से हाथ मिलाने को तैयार है. इसमें एआई की बड़ी भूमिका रहेगी. जानकारी के अनुसार वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म वर्तमान में तीन नए एआई-कंडक्ट सुविधाओं का परीक्षण कर रहा है, जिसका उद्देश्य लंबे वीडियो को नेविगेट करना और कमेंट्स के साथ जुड़ना और एजुकेशनल कंटेंट से सीखना आसान बनाना है. बता दें कि यू्ट्यूब का यह प्रायोगिक सुविधा यह एनालाइस करती नजर आएगी कि लोग खुद से सबसे आकर्षक सेगमेंट की पहचान करने के लिए वीडियो कैसे देखते हैं.

ऐसे मिलेगी YouTube पर परमिशन

  • आगे बता दें कि जब आप आगे बढ़ने के लिए यूट्यूब की स्क्रीन पर डबल-टैप करेंगे.
  • स्क्रीन पर डबल टैप के बाद एक बटन दिखाई देगा.
  • इस बटन को टच करने या प्रेस करने के बाद एआई द्वारा निर्धारित हाइलाइट किए गए कंटेंट पर सीधे जाने की अनुमति देगा.
  • इसके बाद आप शानदार फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं.
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से यूट्यूब तीन फीचर्स को एड करेगा.
यह भी पढ़ें: अब Android पर भी खेल सकेंगे GTA 5, कंपनी जल्द ही कर सकती है लॉन्च - Gta 5 Soon Available On Device
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.