हैदराबाद: स्वदेशी बाइक निर्माता कंपनी TVS Motor Company ने अपनी स्पोर्टी कम्यूटर मोटरसाइकिल TVS Raider 125 का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है. TVS Raider iGo नाम के इस वेरिएंट को भारतीय बाजार में 98,389 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है. यह कंपनी की iGo असिस्ट तकनीक के साथ आता है.
बता दें कि यह तकनीक कंपनी ने हाल ही में लॉन्च हुई अपनी TVS Jupiter के साथ भी पेश किया था. इस वेरिएंट को SSE और स्प्लिट सीट वेरिएंट के बीच स्थित किया गया है, जो TVS Raider का छठा वेरिएंट है. Raider iGo को Raider की 10 लाख यूनिट बिक्री की उपलब्धि हासिल करने का जश्न मनाने के लिए पेश किया गया है और यह बजाज पल्सर N125 के लॉन्च के तुरंत बाद आया है.
TVS Raider iGo कलर ऑप्शन
Raider के इस वेरिएंट को केवल एक नए नार्डो ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें हल्के ग्रे और काले रंग का मिश्रण है. इसमें लाल रंग के अलॉय व्हील लगाए गए हैं. मोटरसाइकिल में TVS SmartXonnect के साथ LCD डिजिटल क्लस्टर दिया गया है, जिसमें वॉयस असिस्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सहित 85 से ज़्यादा कनेक्टेड फ़ीचर हैं.
TVS Raider iGo का पावरट्रेन
इस वेरिएंट में सबसे बड़ा बदलाव Raider के 124.8cc, 3-वाल्व इंजन को अब एक इंटीग्रेटेड स्टार्टेड जनरेटर (आईएसजी) के साथ जोड़ा गया है, जो पावर मोड में अतिरिक्त बूस्ट प्रदान करता है. यह इंजन सामान्य तौर पर 11.22bhp पावर और 11.3nm टॉर्क देता है, लेकिन पावर मोड में कुल टॉर्क 11.75 एनएम हो जाता है. TVS का दावा है कि Raider iGo अन्य वेरिएंट की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक ईंधन कुशल होगा.
किससे होता है मुकाबला
इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. मैकेनिकल फीचर्स की बात करें तो इसमें पहले की तरह आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क सेटअप और पीछे मोनोशॉक दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. बाइक 17-इंच के व्हील्स पर चलती है. भारतीय बाजार में TVS Raider, Hero Xtreme 125 R, Honda SP125 और Bajaj Pulsar N125 से मुकाबला करती है.