हैदराबाद: यदि आपने नया मोबाइल लेने का मन बना लिया है और बजट में शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स की तलाश कर रहे हैं तो फिर आपकी समस्या हल हो चुकी है. जी हां! हाल ही में मार्केट में 50 हजारी फीचर्स वाले एक से बढ़कर एक सस्ते स्मार्टफोन्स तहलका मचा रहे हैं. ये मोबाइल 20 हजार के अंदर के हैं और अपने स्पेसिफिकेशन से महंगे स्मार्टफोन्स को टक्कर दे रहे हैं. तो फिर फटाक से देख डालिए ये लिस्ट.
20 हजार के अंदर के स्मार्टफोन्स
1. रियलमी नार्जो 70 प्रो (realme Narzo 70 Pro)
2. रियलमी 12 प्लस (realme 12 Plus)
3. मोटो G54 (Moto G54)
4. सैमसंग गैलेक्सी M34 (Samsung Galaxy M34)
5. टेक्नो पोवा 6 प्रो (Tecno Pova 6 Pro)
1. रियलमी नार्जो 70 प्रो (realme Narzo 70 Pro) : Realme की Narzo-सीरीज में स्मार्टफोन Narzo 70 Pro भी जुड़ चुका है.
- मीडियाटेक चिपसेट OLED डिस्प्ले के साथ 5000mAh की बैटरी है.
- खास बात है कि हैंडसेट में एयर जेस्चर फीचर है, जिससे आप स्क्रीन को छुए बिना डिवाइस को कंट्रोल कर सकेंगे.
- Realme Narzo 70 Pro में राउंड कैमरा मॉड्यूल है, जो फ्रेम से बाहर निकला हुआ है.
- Realme Narzo 70 Pro में FHD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच OLED डिस्प्ले है.
- कैमरे की बात करें तो सेटअप में 50MP IMX890 OIS प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP मैक्रो यूनिट शामिल है.
- Narzo 70 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 SoC द्वारा कंट्रोल है.
- 8GB रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है.
- Realme Narzo 70 Pro एंड्रॉइड 14-बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है.
- फोन की कीमत 19,999 रुपये है.
2. रियलमी 12 प्लस (realme 12 Plus) : - Realme कंपनी की न्यूमेरिक-सीरीज में पहला 'प्लस' स्मार्टफोन realme 12 Plus है.
- स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 SoC है.
- realme 12 Plus में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा है.
- 5000mAh की बैटरी शामिल है.
- हैंडसेट दो कलर नेविगेटर बेज और पायनियर ग्रीन में उपलब्ध है.
- Realme 12 Plus इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है.
- मोबाइल में OLED 6.67 इंच का डिस्प्ले और FHD+ रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट है.
- Realme 12 Plus में 50MP LYT-600 सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है.
- इसके साथ ही फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच-होल सेटअप में 16MP का स्नैपर है.
- Realme मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 SoC द्वारा कंडक्ट है.
- भारत में कीमत 20,999 रुपये है.
3. मोटो G54 (Moto G54) : - मोटोरोला ने Moto G54 5G इस साल की शुरुआत में लॉन्च के साथ भारत में अपनी G-सीरीज को पेश किया है.
- Moto G54 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 SoC और 6000mAh की बैटरी भी शामिल है.
- मोटो में फिंगरप्रिंट स्कैनर और पावर बटन, वॉल्यूम रॉकर फोन के दाहिने हिस्से पर सेट किए गए हैं.
- Moto G54 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोल्यूशन वाली 6.5-इंच IPS LCD स्क्रीन है.
- सेल्फी कैमरे के लिए एक होल और डुअल रियर कैमरा सेटअप है. ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का स्नैपर है.
- मोबाइल में 120Hz रिफ्रेश रेट 120Hz और 60Hz है.
- मोबाइल की कीमत 16,999 रुपये है.
4. सैमसंग गैलेक्सी M34 (Samsung Galaxy M34) : - सैमसंग का नया गैलेक्सी M34 5G में AMOLED पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट है.
- हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर आपको लंबे समय तक इस समस्या से मुक्त रखेगी.
- सैमसंग गैलेक्सी M34 में शेक-फ्री फोटो और वीडियो के लिए 50MP OIS कैमरा है.
- गैलेक्सी M34 5G में बैक पैनल के ऊपरी बाएं कोने में तीन अलग-अलग कैमरा रिंग हैं.
- सैमसंग गैलेक्सी M34 5G में 6.5 इंच का इन्फिनिटी-यू सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz तक की रेट के साथ है.
- स्मार्टफोन पर टीवी शो और मूवी का एफएचडी रिजॉल्यूशन के साथ शानदार मजा ले सकते हैं.
- सैमसंग गैलेक्सी M34 5G में ट्रिपल रियर कैमरे हैं, जिसमें OIS के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट 13MP के फ्रंट-फेसिंग कैमरे भी हैं.
- सैमसंग गैलेक्सी एम34 की कीमत 15, 999 रुपये है.
5. टेक्नो पोवा 6 प्रो (Tecno Pova 6 Pro) : - Tecno POVA 5 Pro वास्तव में शानदार फीचरेस के साथ आपकी उम्मीदों पर खरा उतरता है.
- Tecno POVA 5 Pro की कीमत 19,999 रुपये है.
- हैंडसेट कॉमेट ग्रीन के साथ मेटियोराइट ब्लैक कलर में भी उपलब्ध होगा.
- POVA 6 प्रो में 'पार्टी मोड लाइट' है जो कि आपको घर पर ही लाइटिंग को मैनेज कर हाउस पार्टी में रंग भर सकते हैं.
- POVA 6 Pro में 6000mAh बैटरी है.
- फोन में 6.78-इंच FHD+ (2,460 x 1,080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ है.
- Tecno POVA 6 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.9 अपर्चर वाला 108MP का प्राइमरी कैमरा है. प्राइमरी कैमरे को 2MP पोर्ट्रेट सेंसर और तीसरे AI सेंसर द्वारा है. मोबाइल में 3x इन-सेंसर जूम और 10x जूम भी है.
- इसके साथ ही स्मार्टफोन में कैमरा मोड है. स्लो-मोशन, फिल्म, टाइम-लैप्स, प्रो मोड, पैनोरमा, एआर शॉट, सुपर नाइट, पोर्ट्रेट और डुअल वीडियो के साथ डॉक्यूमेंट्स भी है.
- फोन में डुअल-टोन फ्लैश सपोर्ट के साथ 32MP AI सेल्फी कैमरा भी है.
- Tecno POVA 6 Pro की कीमत 19, 999 रुपये है.