हैदराबाद: देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल के दामों से लोग परेशान हो गए हैं, जिसके चलते अब तेजी से लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं. लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों की सीमित रेंज के चलते इनका इस्तेमाल उतनी तेजी से नहीं बढ़ पा रहा है. लेकिन अगर आप पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बाद भी एक ज्यादा माइलेज वाली मोटरसाइकिल रखते हैं, तो बढ़ती कीमतों का बोझ आप पर कम पड़ता है. तो यहां हम आपको पांच ऐसी बाइक्स को बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका माइलेज सबसे बेहतरीन है.
5. हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe): इस लिस्ट में सबसे किफायती कीमत के साथ हीरो मोटोकॉर्प की बजट मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स पांचवें स्थान पर है. इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने अक्टूबर 2013 में लॉन्च किया था, जिसके बाद से इसके कुछ डिजाइन और कॉस्मेटिक अपग्रेड्स भी मिले. यह मोटरसाइकिल कम्यूटर सेगमेंट में लोगों की एक पसंदीदा बाइक है. कंपनी इस बाइक को कुल पांच वेरिएंट्स में बेच रही है.
- इंजन - 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन
- पावर - 7.9 बीएचपी की पावर
- टॉर्क - 8.05 न्यूटन मीटर टॉर्क
- माइलेज - 65 किमी/लीटर
- कीमत - 56,308 रुपये से 68,561 रुपये (एक्स-शोरूम)
4. होंडा एसपी 125 (Honda SP 125): होंडा मोटरसाइकिल की एक और बाइक, जोकि बेहतरीन माइलेज के साथ-साथ एक बड़े और पावरफुल इंजन के साथ आती है. होंडा एसपी 125 को कंपनी ने नवंबर 2019 में बाजार में उतारा था, जिसके बाद इसे कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड दिए गए. इसे ती वेरिएंट में बेचा जा रहा है.
- इंजन - 123.9cc, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन
- पावर - 10.7 बीएचपी की पावर
- टॉर्क - 10.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क
- माइलेज - 65 किमी/लीटर
- कीमत - 87,383 रुपये से 91,498 रुपये (एक्स-शोरूम)
3. होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100): इस लिस्ट में जापानी दोपहिया निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल की होंडा शाइन 100 ने भी अपनी जगह बनाई है. इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने साल 2023 में लॉन्च किया था, जिसके बाद से यह बाइक काफी सफल साबित हुई है.
- इंजन - 98.98cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन
- पावर - 7.28 बीएचपी की पावर
- टॉर्क - 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क
- माइलेज - 68 किमी/लीटर
- कीमत - 65,143 रुपये (एक्स-शोरूम)
2. टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport): लिस्ट में दूसरा नाम टीवीएस मोटर कंपनी की सबसे किफायती मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट का है. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को साल 2010 में बाजार में उतारा था और इसके बाद से इसे लगातार कई अपग्रेड दिए जा चुके हैं.
- इंजन - 109.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन
- पावर - 8.18 बीएचपी का पावर
- टॉर्क - 8.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क
- माइलेज - 70 किमी/लीटर
- कीमत - 64,173 से 69,981 रुपये (एक्स-शोरूम)
1. बजाज प्लैटिना 100 (Bajaj Platina 100): घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की ओर से बेची जा रही इस मोटरसाइकिल को अप्रैल 2006 में लॉन्च किया गया था.
- इंजन - 102cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन
- पावर - 7.79 बीएचपी की पावर
- टॉर्क - 8.34 न्यूटन मीटर का टॉर्क
- माइलेज - 72 किमी/लीटर
- कीमत - 66,837 रुपये (एक्स-शोरूम)
अगर आप एक नई और बेहतर माइलेज वाली मोटरसाइकिल लेने की योजना बना रहे हैं, तो इस लिस्ट को देखने के बाद आपको इस बात का अनुमान हो जाएगा कि कौन सी बाइक आपके बजट में फिट होगी और किससे आप बेहतर माइलेज प्राप्त कर सकते हैं.