हैदराबाद: स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors की माइक्रो SUV Tata Punch एक बेहतरीन कार साबित हो रही है. बिक्री के मामले में यह कार हर माह बेहतर प्रदर्शन कर रही है और मार्च में इसने सभी कारों को पछाड़ नंबर-1 की जगह हासिल की है. कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो मार्च 2024 में कंपनी ने इस कार के कुल 17,547 यूनिट्स बेचे, जबकि बीते साल कंपनी ने इस माइक्रो SUV के कुल 10,894 यूनिट्स बेचे थे. साल-दर-साल के आधार पर इसकी बिक्री में 61 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
![Tata Punch Micro SUV](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-04-2024/21169099_punch7.jpg)
Tata Punch का इंजन व गियरबॉक्स: Tata अपनी माइक्रो एसयूवी को सिर्फ एक इंजन विकल्प 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ बेच रही है. यह इंजन पेट्रोल ईंधन पर 86 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है, वहीं CNG पर यह इंजन 72 बीएचपी की पावर और 103 एनएम का टॉर्क देता है. इस इंजन के साथ कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स जोड़ा है.
![Tata Punch Micro SUV](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-04-2024/21169099_punch2.jpg)
Tata Punch के वेरिएंट्स और कलर विकल्प: कंपनी Tata Punch को कुल चार ट्रिम्स में बेच रही है, जिनमें Pure, Adventure, Accomplished और Creative शामिल हैं. इन ट्रिम्स में कंपनी कई तरह के ऐड-ऑन्स देती है. इस कार को कुल 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. इनमें टॉरनेडो ब्लू, कैलिप्सो रेड, मेटियोर ब्रॉन्ज़, एटॉमिक ऑरेंज, ट्रॉपिकल मिस्ट, डेटोना ग्रे और ऑर्कस व्हाइट शामिल हैं. मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ इसे कुल 25 वेरिएंट्स में बेचा जा रहा है.
Tata Punch के फीचर्स और सेफ्टी: कंपनी इस कार को फीचर्स से भरपूर बनाती है. इसमें की शानदार फीचर्स दिए जाते हैं, जैसे कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटोमैटिक एसी और क्रूज़ कंट्रोल.
![Tata Punch Micro SUV](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-04-2024/21169099_punch4.jpg)
इसके अलावा सेफ्टी के मामले में भी यह कार 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर्स, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और आईएसओफिक्स एंकर मिलता है.
Tata Punch की कीमत और प्रतिद्वंद्वी: इन बेहतरीन फीचर्स और सेफ्टी के साथ कंपनी इस छोटी SUV को 6.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेच रही है, जबकि इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 10.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. बाजार में यह कार वैसे तो Hyundai Exter और Maruti Ignis से मुकाबला करती है. कीमत के आधार पर Tata Punch, Nissan Magnite और Renault Kiger से भी मुकाबला करती है.