ETV Bharat / technology

AI जेनरेटेड तस्वीरों को पहचानने में नहीं होगी मुश्किल, Snapchat के इस फीचर से फेक कंटेंट पर लगेगी लगाम - Snapchat Add Watermark AI Images - SNAPCHAT ADD WATERMARK AI IMAGES

Snapchat Add Watermark On AI Images : Snapchat पर अब आपको एआई जेनरेटेड तस्वीरों को पहचानने में मुश्किल नहीं होगी और आप झट से पहचान जाएंगे. Snapchat कमाल का वॉटरमार्क फीचर लेकर आया है. यहां डिटेल्स में पढ़ डालिए पूरी जानकारी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 21, 2024, 1:30 PM IST

हैदराबाद: आज का समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बन गया है. स्मार्टफोन हो या फीचर हर जगह AI तेजी से पांव पसारता जा रहा है. हालांकि, कई जगह इसके गलत इस्तेमाल को भी प्वाइंट आउट किया गया है. इस बीच Snapchat ने AI जेनरेटेड तस्वीरों की पहचान के लिए कमाल का लेटेस्ट फीचर तैयार किया है. Snapchat का यह फीचर डीपफेक जैसी गंभीर समस्याओं पर भी लगाम लगाएगा. इस लेटेस्ट फीचर से आप चुटकियों में असली और नकली में फर्क पकड़ लेंगे.

झट से पकड़ लेंगे असली-नकली में अंतर
बता दें कि Snapchat ने एआई जेनरेटेड तस्वीरों के लिए वाटरमार्क तैयार किया है. दरअसल, इस लेटेस्ट फीचर का उद्देश्य यूजर्स को डीपफेक समेत सोशल मीडिया पर बढ़ रही ऐसी क्राइम पर लगाम लगाने की कोशिश है. Snapchat के वाटरमार्क से आप अब असली और नकली कंटेंट को झट से पकड़ लेंगे और यह पारदर्शिता को भी बढ़ावा देता है.

ऐसा दिखेगा वाटरमार्क
Snapchat के तैयार वॉटरमार्क में घोस्ट भूत और एक स्पार्कल आइकन दिखाई देगा, जिससे यूजर्स आसानी से पहचान लेंगे कि एआई जेनरेटेड तस्वीरें कौन सी हैं और रियल कौन सी हैं. यह वाटरमार्क Snapchat यूजर्स को सेव एआई जेनरेटेड तस्वीरों पर दिखाई देगा. इसके साथ ही यूजर्स के लिए Snapchat ने शर्तें भी लागू की है, जिसके अनुसार तस्वीरों पर से वॉटरमार्क हटाना शर्तों का उल्लंघन करना होगा और इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, वॉटरमार्क यूजर्स के लिए मायने रखता है.

आगे बता दें कि एआई एज में सोशल मीडिया पर कई साइबर क्राइम भी तेजी से पांव पसार रहे हैं. इस बीच Snapchat की वाटरमार्क पहल वास्तव में पारदर्शिता के लिहाज से यूजर्स को सेफ्टी देगी.

यह भी पढ़ें: 50MP रियर कैमरे संग लॉन्च हुआ Vivo Y200i, कीमत, फीचर्स यहां जानिए सबकुछ

हैदराबाद: आज का समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बन गया है. स्मार्टफोन हो या फीचर हर जगह AI तेजी से पांव पसारता जा रहा है. हालांकि, कई जगह इसके गलत इस्तेमाल को भी प्वाइंट आउट किया गया है. इस बीच Snapchat ने AI जेनरेटेड तस्वीरों की पहचान के लिए कमाल का लेटेस्ट फीचर तैयार किया है. Snapchat का यह फीचर डीपफेक जैसी गंभीर समस्याओं पर भी लगाम लगाएगा. इस लेटेस्ट फीचर से आप चुटकियों में असली और नकली में फर्क पकड़ लेंगे.

झट से पकड़ लेंगे असली-नकली में अंतर
बता दें कि Snapchat ने एआई जेनरेटेड तस्वीरों के लिए वाटरमार्क तैयार किया है. दरअसल, इस लेटेस्ट फीचर का उद्देश्य यूजर्स को डीपफेक समेत सोशल मीडिया पर बढ़ रही ऐसी क्राइम पर लगाम लगाने की कोशिश है. Snapchat के वाटरमार्क से आप अब असली और नकली कंटेंट को झट से पकड़ लेंगे और यह पारदर्शिता को भी बढ़ावा देता है.

ऐसा दिखेगा वाटरमार्क
Snapchat के तैयार वॉटरमार्क में घोस्ट भूत और एक स्पार्कल आइकन दिखाई देगा, जिससे यूजर्स आसानी से पहचान लेंगे कि एआई जेनरेटेड तस्वीरें कौन सी हैं और रियल कौन सी हैं. यह वाटरमार्क Snapchat यूजर्स को सेव एआई जेनरेटेड तस्वीरों पर दिखाई देगा. इसके साथ ही यूजर्स के लिए Snapchat ने शर्तें भी लागू की है, जिसके अनुसार तस्वीरों पर से वॉटरमार्क हटाना शर्तों का उल्लंघन करना होगा और इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, वॉटरमार्क यूजर्स के लिए मायने रखता है.

आगे बता दें कि एआई एज में सोशल मीडिया पर कई साइबर क्राइम भी तेजी से पांव पसार रहे हैं. इस बीच Snapchat की वाटरमार्क पहल वास्तव में पारदर्शिता के लिहाज से यूजर्स को सेफ्टी देगी.

यह भी पढ़ें: 50MP रियर कैमरे संग लॉन्च हुआ Vivo Y200i, कीमत, फीचर्स यहां जानिए सबकुछ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.