ETV Bharat / technology

छोटे बिजनेस के लिए पिकअप ट्रक चाहिए, ये पांच बेहतरीन ऑप्शन, कीमत 10 लाख से कम - Pick Up Trucks Under 10 Lakhs - PICK UP TRUCKS UNDER 10 LAKHS

अगर आप अपने छोटे बिजनेस के लिए एक छोटे पिकअप ट्रक की तलाश कर रहे है, जो कम कीमत में आपके बजट में फिट बैठे और साथ ही आपके बिजनेस को बढ़ाने में आपकी मदद करे, तो हम यहां आपको पांच ऐसे ही छोटे पिकअप ट्रक के बारे में बता रहे हैं.

PICK UP TRUCKS UNDER 10 LAKHS
10 लाख रुपये के अंदर छोटा पिकअप ट्रक (फोटो - महिंद्रा, टाटा, अशोक लेलैंड प्रेस रिलीज)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Aug 21, 2024, 5:26 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 11:59 AM IST

हैदराबाद: अगर आप एक छोटा बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं और इसके आपको एक छोटे गुड्स कैरियर की जरूरत है, तो मौजूदा समय में आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं. आप कम कीमत में भी इन्हें खरीद सकते हैं और एक बेहतरीन गुड्स कैरियर ज्यादा कीमत पर भी बाजार में उपलब्ध है. लेकिन यहां हम आपको आपके छोटे बिजनेस के अनुसार पांच ऐसे गुड्स कैरियर के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है.

Tata Ace Gold
टाटा ऐस गोल्ड (फोटो - टाटा मोटर्स)

1. टाटा ऐस गोल्ड: टाटा कमर्शियल व्हीकल की ओर से आने वाला यह छोटा गुड्स कैरियर लोगों की सबसे पहली पसंद होता है. लोग इसे 'छोटा हाथी' के नाम से भी जानते हैं. इस कैरियर में 694 सीसी का मल्टी-पॉइंट फ्यूल इंजेक्शन, 4-स्ट्रोक वाटर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 30 एचपी की पावर और 55 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. यह कैरियर सीएनजी (1630 किग्रा ग्रॉस व्हीकल वेट) और पेट्रोल (1615 किग्रा ग्रॉस व्हीकल वेट) दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है. इसे बाजार में 3.99 लाख से 6.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में बेचा जा रहा है.

Mahindra Jeeto
महिंद्रा जीतो (फोटो - महिंद्रा एंड महिंद्रा)

2. महिंद्रा जीतो: इस लिस्ट में दूसरा नाम महिंद्रा के लोकप्रिय स्माल पिकअप ट्रक महिंद्रा जीतो का है. इस पिकअप ट्रक को 4.38 लाख से 5.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है. इसमें 625 सीसी का फोर स्ट्रोक, पॉजिटिव इंजन इग्निशन इंजन मिलता है, जो 20.1 एचपी की पावर और 44 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. यह पिकअप ट्रक 1485 किलो ग्रॉस व्हीकल वेट खींचने की क्षमता रखता है.

Maruti Suzuki Super Carry
मारुति सुजुकी सुपर कैरी (फोटो - मारुति सुजुकी)

3. मारुति सुजुकी सुपर कैरी: मारुति सुजुकी ने अपने सुपर कैरी स्माल पिकअप ट्रक के साथ कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में कदम रखा था. मारुति अपने सुपर कैरी को 1196 सीसी, G12B सीरीज इंजन के साथ बेच रही है. यह इंजन पेट्रोल और सीएनजी दोनों ईंधन पर उपलब्ध है. पेट्रोल के साथ यह 72 एचपी पावर और 98 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है, वहीं सीएनजी के साथ यह इंजन 64 एचपी पावर और 85 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है. यह 1600 किग्रा का ग्रॉस वेट खींच सकता है. इसकी कीमत 4.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Tata Intra V30
टाटा इंट्रा वी30 (फोटो - टाटा मोटर्स)

4. टाटा इंट्रा 30: टाटा का एक और छोटा पिकअप ट्रक, जो बेहतरीन पेलोड क्षमता के साथ आता है, टाटा इंट्रा वी30 है. इसमें 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, बीएस-6 उत्सर्जन आधारित डीजल इंजन मिलता है, जो 70 एचपी की पावर और 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है. यह पिकअप ट्रक 1,300 किग्रा पेलोड क्षमता के साथ आता है. कीमत की बात करें तो इसे 7.30 लाख से 7.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है.

Ashok Leyland Dost+
अशोक लेलैंड दोस्त+ (फोटो - अशोक लेलैंड)

5. अशोक लेलैंड दोस्त+: लिस्ट में आखिरी पायदान पर अशोक लेलैंड का दमदार पिकअप ट्रक अशोक लेलैंड दोस्त+ है, जो सिर्फ एक डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध है. दोस्त+ में 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर बीएस-6 उत्सर्जन आधारित डीजल इंजन इस्तेमाल किया जाता है, जो 68.9 एचपी की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. यह पिकअप ट्रक 1,500 किलो की पेलोड क्षमता के साथ आता है. कीमत की बात करें तो इसे 7.75 लाख से 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है.

हैदराबाद: अगर आप एक छोटा बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं और इसके आपको एक छोटे गुड्स कैरियर की जरूरत है, तो मौजूदा समय में आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं. आप कम कीमत में भी इन्हें खरीद सकते हैं और एक बेहतरीन गुड्स कैरियर ज्यादा कीमत पर भी बाजार में उपलब्ध है. लेकिन यहां हम आपको आपके छोटे बिजनेस के अनुसार पांच ऐसे गुड्स कैरियर के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है.

Tata Ace Gold
टाटा ऐस गोल्ड (फोटो - टाटा मोटर्स)

1. टाटा ऐस गोल्ड: टाटा कमर्शियल व्हीकल की ओर से आने वाला यह छोटा गुड्स कैरियर लोगों की सबसे पहली पसंद होता है. लोग इसे 'छोटा हाथी' के नाम से भी जानते हैं. इस कैरियर में 694 सीसी का मल्टी-पॉइंट फ्यूल इंजेक्शन, 4-स्ट्रोक वाटर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 30 एचपी की पावर और 55 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. यह कैरियर सीएनजी (1630 किग्रा ग्रॉस व्हीकल वेट) और पेट्रोल (1615 किग्रा ग्रॉस व्हीकल वेट) दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है. इसे बाजार में 3.99 लाख से 6.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में बेचा जा रहा है.

Mahindra Jeeto
महिंद्रा जीतो (फोटो - महिंद्रा एंड महिंद्रा)

2. महिंद्रा जीतो: इस लिस्ट में दूसरा नाम महिंद्रा के लोकप्रिय स्माल पिकअप ट्रक महिंद्रा जीतो का है. इस पिकअप ट्रक को 4.38 लाख से 5.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है. इसमें 625 सीसी का फोर स्ट्रोक, पॉजिटिव इंजन इग्निशन इंजन मिलता है, जो 20.1 एचपी की पावर और 44 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. यह पिकअप ट्रक 1485 किलो ग्रॉस व्हीकल वेट खींचने की क्षमता रखता है.

Maruti Suzuki Super Carry
मारुति सुजुकी सुपर कैरी (फोटो - मारुति सुजुकी)

3. मारुति सुजुकी सुपर कैरी: मारुति सुजुकी ने अपने सुपर कैरी स्माल पिकअप ट्रक के साथ कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में कदम रखा था. मारुति अपने सुपर कैरी को 1196 सीसी, G12B सीरीज इंजन के साथ बेच रही है. यह इंजन पेट्रोल और सीएनजी दोनों ईंधन पर उपलब्ध है. पेट्रोल के साथ यह 72 एचपी पावर और 98 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है, वहीं सीएनजी के साथ यह इंजन 64 एचपी पावर और 85 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है. यह 1600 किग्रा का ग्रॉस वेट खींच सकता है. इसकी कीमत 4.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Tata Intra V30
टाटा इंट्रा वी30 (फोटो - टाटा मोटर्स)

4. टाटा इंट्रा 30: टाटा का एक और छोटा पिकअप ट्रक, जो बेहतरीन पेलोड क्षमता के साथ आता है, टाटा इंट्रा वी30 है. इसमें 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, बीएस-6 उत्सर्जन आधारित डीजल इंजन मिलता है, जो 70 एचपी की पावर और 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है. यह पिकअप ट्रक 1,300 किग्रा पेलोड क्षमता के साथ आता है. कीमत की बात करें तो इसे 7.30 लाख से 7.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है.

Ashok Leyland Dost+
अशोक लेलैंड दोस्त+ (फोटो - अशोक लेलैंड)

5. अशोक लेलैंड दोस्त+: लिस्ट में आखिरी पायदान पर अशोक लेलैंड का दमदार पिकअप ट्रक अशोक लेलैंड दोस्त+ है, जो सिर्फ एक डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध है. दोस्त+ में 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर बीएस-6 उत्सर्जन आधारित डीजल इंजन इस्तेमाल किया जाता है, जो 68.9 एचपी की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. यह पिकअप ट्रक 1,500 किलो की पेलोड क्षमता के साथ आता है. कीमत की बात करें तो इसे 7.75 लाख से 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है.

Last Updated : Aug 22, 2024, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.