ETV Bharat / technology

इस त्योहारी सीजन खरीदना चाहते हैं नई Maruti Swift, तो जान लें किस वेरिएंट में हैं कौन से फीचर्स - Maruti Swift Variants Explained - MARUTI SWIFT VARIANTS EXPLAINED

इस साल का त्योहारी सीजन बस आने ही वाला है और इस सीजन के दौरान लोग नए वाहनों को खरीदना पसंद करते हैं. तो अगर आप भी एक नई कार खरीदने वाले और वह कार 2024 Maruti Suzuki Swift होने वाली है, तो हम यहां आपको इसके वेरिएंट के अनुसार सारे फीचर्स बता रहे हैं, जिससे आपको यह चुनाव करने में आसानी होगी कि आपके लिए कौन सा वेरिएंट सही रहेगा.

Maruti Suzuki Swift Variant-wise Features
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के वेरिएंट के अनुसार फीचर्स (फोटो - Maruti Suzuki India)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Aug 29, 2024, 2:18 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 3:41 PM IST

हैदराबाद: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मई 2024 में अपनी सबसे लोकप्रिय कारों में से एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) का 4-जनरेशन मॉडल बाजार में उतारा था. अब चूंकि इस साल का त्योहारी सीजन शुरु होने वाला है और अगर आप एक नई कार घर लाने का विचार बना रहे हैं और वह कार नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट होने वाली है, तो आपको इसे खरीदने से पहले इसके वेरिएंट का चुनाव करना होगा.

आपको यह देखना होगा कि इस कार का कौन सा वेरिएंट आपके लिए सही होगा. कंपनी स्विफ्ट को कुल पांच वेरिएंट्स में बेच रही है, जिनमें LXi, VXi, VXi (O), ZXi और ZXi Plus शामिल हैं. यहां हम आपको इसके सभी वेरिएंट्स में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिससे आपको पता चलेगा कि आपको इसका कौन सा वेरिएंट खरीदना चाहिए. कंपनी इसे 6.49 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ बेच रही है. तो चलिए जानते हैं इसके वेरिएंट के अनुसार फीचर्स...

Maruti Suzuki Swift LXi के फीचर्स

कीमत: 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), गियरबॉक्स विकल्प: 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

  • छह एयरबैग
  • हिल-स्टार्ट असिस्ट
  • ESC
  • रियर डिफॉगर
  • रिमोट सेंट्रल लॉकिंग
  • हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स
  • LED टेल-लाइट्स
  • 14-इंच स्टील व्हील्स
  • ग्रिल, विंग मिरर और डोर हैंडल पर ब्लैक फिनिश
  • बॉडी-कलर बंपर
  • पावर विंडो
  • मैन्युअली एडजस्टेबल विंग मिरर
  • टिल्ट स्टीयरिंग एडजस्ट

Maruti Suzuki Swift VXi के फीचर्स

कीमत: 7.30 लाख से 7.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), गियरबॉक्स विकल्प: 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक

Swift LXi में मिलने वाले फीचर्स के अलावा

  • 14-इंच के व्हील्स के लिए व्हील कवर
  • बॉडी-कलर विंग मिरर और डोर हैंडल
  • पावर एडजस्टेबल विंग मिरर
  • हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • रियर पार्सल ट्रे
  • डे/नाइट IRVM
  • 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल
  • 4-स्पीकर
  • Maruti Suzuki Swift VXi (O) के फीचर्स
  • कीमत: 7.57 लाख से 8.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), गियरबॉक्स विकल्प: 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक
  • Swift VXi में मिलने वाले फीचर्स के अलावा
  • पावर फोल्डिंग विंग मिरर
  • कनेक्टेड कार तकनीक
  • कीलेस एंट्री
  • पुश-बटन स्टार्ट

Maruti Suzuki Swift ZXi के फीचर्स

कीमत: 8.3 लाख से 8.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), गियरबॉक्स विकल्प: 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक

Swift VXi (O) में मिलने वाले फीचर्स के अलावा

  • रियर वॉशर/वाइपर
  • LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स
  • LED डेटाइम रनिंग लैंप
  • 15-इंच एलॉय व्हील
  • वायरलेस फ़ोन चार्जर
  • स्टैंडर्ड USB और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट
  • रियर AC वेंट्स के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
  • 60:40 स्प्लिट-फ़ोल्डिंग रियर सीट
  • 4-स्पीकर के साथ 2-ट्वीटर

Maruti Suzuki Swift ZXi Plus के फीचर्स

कीमत: 9 लाख से 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), गियरबॉक्स विकल्प: 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक

Swift ZXi में मिलने वाले फीचर्स के अलावा (डुअल टोन पेंट की कीमत 15,000 रुपये ज़्यादा)

  • एलईडी फ़ॉग लाइट
  • रियर कैमरा
  • 15-इंच मशीन्ड अलॉय व्हील
  • कलर MID
  • क्रूज़ कंट्रोल
  • 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

Maruti Suzuki Swift का इंजन: बता दें कि जनरेशन अपडेट के साथ ही कंपनी ने इसमें एक नया इंजन इस्तेमाल किया है. कंपनी ने इसमें नया 1.2-लीटर, Z12E, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो 82 एचपी की पावर और 112 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर 24.8 किमी/ली. और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर 25.75 किमी/ली. का ARAI सर्टिफाइड माइलेज प्रदान करती है.

हैदराबाद: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मई 2024 में अपनी सबसे लोकप्रिय कारों में से एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) का 4-जनरेशन मॉडल बाजार में उतारा था. अब चूंकि इस साल का त्योहारी सीजन शुरु होने वाला है और अगर आप एक नई कार घर लाने का विचार बना रहे हैं और वह कार नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट होने वाली है, तो आपको इसे खरीदने से पहले इसके वेरिएंट का चुनाव करना होगा.

आपको यह देखना होगा कि इस कार का कौन सा वेरिएंट आपके लिए सही होगा. कंपनी स्विफ्ट को कुल पांच वेरिएंट्स में बेच रही है, जिनमें LXi, VXi, VXi (O), ZXi और ZXi Plus शामिल हैं. यहां हम आपको इसके सभी वेरिएंट्स में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिससे आपको पता चलेगा कि आपको इसका कौन सा वेरिएंट खरीदना चाहिए. कंपनी इसे 6.49 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ बेच रही है. तो चलिए जानते हैं इसके वेरिएंट के अनुसार फीचर्स...

Maruti Suzuki Swift LXi के फीचर्स

कीमत: 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), गियरबॉक्स विकल्प: 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

  • छह एयरबैग
  • हिल-स्टार्ट असिस्ट
  • ESC
  • रियर डिफॉगर
  • रिमोट सेंट्रल लॉकिंग
  • हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स
  • LED टेल-लाइट्स
  • 14-इंच स्टील व्हील्स
  • ग्रिल, विंग मिरर और डोर हैंडल पर ब्लैक फिनिश
  • बॉडी-कलर बंपर
  • पावर विंडो
  • मैन्युअली एडजस्टेबल विंग मिरर
  • टिल्ट स्टीयरिंग एडजस्ट

Maruti Suzuki Swift VXi के फीचर्स

कीमत: 7.30 लाख से 7.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), गियरबॉक्स विकल्प: 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक

Swift LXi में मिलने वाले फीचर्स के अलावा

  • 14-इंच के व्हील्स के लिए व्हील कवर
  • बॉडी-कलर विंग मिरर और डोर हैंडल
  • पावर एडजस्टेबल विंग मिरर
  • हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • रियर पार्सल ट्रे
  • डे/नाइट IRVM
  • 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल
  • 4-स्पीकर
  • Maruti Suzuki Swift VXi (O) के फीचर्स
  • कीमत: 7.57 लाख से 8.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), गियरबॉक्स विकल्प: 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक
  • Swift VXi में मिलने वाले फीचर्स के अलावा
  • पावर फोल्डिंग विंग मिरर
  • कनेक्टेड कार तकनीक
  • कीलेस एंट्री
  • पुश-बटन स्टार्ट

Maruti Suzuki Swift ZXi के फीचर्स

कीमत: 8.3 लाख से 8.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), गियरबॉक्स विकल्प: 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक

Swift VXi (O) में मिलने वाले फीचर्स के अलावा

  • रियर वॉशर/वाइपर
  • LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स
  • LED डेटाइम रनिंग लैंप
  • 15-इंच एलॉय व्हील
  • वायरलेस फ़ोन चार्जर
  • स्टैंडर्ड USB और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट
  • रियर AC वेंट्स के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
  • 60:40 स्प्लिट-फ़ोल्डिंग रियर सीट
  • 4-स्पीकर के साथ 2-ट्वीटर

Maruti Suzuki Swift ZXi Plus के फीचर्स

कीमत: 9 लाख से 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), गियरबॉक्स विकल्प: 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक

Swift ZXi में मिलने वाले फीचर्स के अलावा (डुअल टोन पेंट की कीमत 15,000 रुपये ज़्यादा)

  • एलईडी फ़ॉग लाइट
  • रियर कैमरा
  • 15-इंच मशीन्ड अलॉय व्हील
  • कलर MID
  • क्रूज़ कंट्रोल
  • 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

Maruti Suzuki Swift का इंजन: बता दें कि जनरेशन अपडेट के साथ ही कंपनी ने इसमें एक नया इंजन इस्तेमाल किया है. कंपनी ने इसमें नया 1.2-लीटर, Z12E, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो 82 एचपी की पावर और 112 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर 24.8 किमी/ली. और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर 25.75 किमी/ली. का ARAI सर्टिफाइड माइलेज प्रदान करती है.

Last Updated : Aug 29, 2024, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.