हैदराबाद: आप भी अंतरिक्ष और पृथ्वी पर होने वाली गतिविधियों को लेकर उत्सुक रहते हैं और जानना चाहते हैं कि वहां क्या हो रहा है तो ताजा जानकारी सामने आई है. जी हां! अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक बड़ा खुलासा कर बताया है कि 60 फुट का एक विशाल एस्टेरॉयड पृथ्वी के पास से गुजरने वाला है. यह एस्टेरॉयड 1.3 मिलियन किलोमीटर की दूरी से पृथ्वी के पास से गुजरने वाला है. नासा के अनुसार इस विशालकाय ऐस्टरॉयड से पृथ्वी को कोई खतरा नहीं है.
पृथ्वी को कोई खतरा नहीं
बता दें कि ब्रह्मांड कई रोचक चमत्कारों से भरा पड़ा है. इस बीच नासा की यह जानकारी भी उत्सुकता को बढ़ाने वाली है कि यह एस्टेरॉयड क्या है? और कैसा रहेगा. ऐसे में अमेरिकी एजेंसी ने बताया है कि नासा इस एस्टेरॉयड को लेकर एक्टिव है और जोखिमों को लेकर नजर गड़ाए हुए है. नासा के खगोलविद सावधानीपूर्वक इसकी गति और अन्य एक्टिविटिज पर नजर रखे हुए है और यह सुनिश्चित है कि पृथ्वी को इस ग्रह से कोई खतरा नहीं है.
27031 किमी प्रति घंटा है एस्टेरॉयड 2024 FK1 की रफ्तार
आगे बता दें कि भले ही इस 60-फुट के एस्टेरॉयड से पृथ्वी को कोई खतरा नहीं है मगर नासा की नजर उसी पर रहेगी. नासा ने बताया है कि यह एस्टेरॉयड 22 मार्च को पृथ्वी के पास से गुजरेगा. नासा के अनुसार यह एस्टेरॉयड मंगल और गुरू ग्रह की कक्षाओं के बीच स्थित मुख्य एस्टेरॉयड बेल्ट में से एक है, जिसका नाम सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज या एस्टेरॉयड 2024 FK1 रखा गया है. जानकारी के अनुसार यह एस्टेरॉयड लगभग 27031 किमी की प्रति घंटे की स्पीड से अपनी कक्षा में सूर्य के चारों ओर यात्रा कर रहा है.