ETV Bharat / technology

Mahindra की इस 5-सितारा सेफ्टी वाली कार में अब बैठेंगे 7 लोग, फैमली के लिए परफेक्ट SUV - Mahindra New Cars - MAHINDRA NEW CARS

Mahindra ने अपनी लोकप्रिय SUV Mahindra XUV700 के एंट्री-लेवल MX वेरिएंट को 7-सीटर कन्फिगरेशन दिया है. कंपनी ने इस वेरिएंट को 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया है. सीटिंग कन्फिगरेशन के अलावा इस कार में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Mahindra XUV700
Mahindra XUV700 (साभार- Mahindra Automotive)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 6, 2024, 1:50 PM IST

हैदराबाद: घरेलू SUV निर्माता कंपनी Mahindra ने अपनी लोकप्रिय SUV Mahindra XUV700 के लाइनअप को बढ़ाते हुए, इसके एंट्री-लेवल MX एमएक्स वैरिएंट में 7-सीटर वर्जन को पेश किया है. यह इस कार के लाइनअप का सबसे किफायती वेरिएंट है और इसे डीजल इंजन के साथ उतारा गया है. कंपनी ने इस वेरिएंट को 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है.

Mahindra XUV700
Mahindra XUV700 (साभार- Mahindra Automotive)

XUV700 का यह MX 7-सीटर अपने AX3 7-सीटर वर्जन के मुकाबले ज्यादा किफायती कीमत पर आता है और इसके चलते यह 3 लाख रुपये सस्ता है. यह नया वेरिएंट पहले से ही 5-सीटर ऑप्शन में बेचा जा रहा है, हालांकि 7-सीटर विकल्प में यह अपने मौजूदा वेरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन बरकरार रखता है. इसके डीजल इंजन का बात करें तो इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है.

Mahindra XUV700
Mahindra XUV700 (साभार- Mahindra Automotive)

फीचर्स की बात करें तो इस वेरिएंट में एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, चार स्पीकर, 7-इंच एमआईडी, एनालॉग डायल, मल्टीपल यूएसबी पोर्ट, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्टोरेज के साथ एक सेंटर आर्मरेस्ट, सभी यात्रियों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स, पावर्ड ORVMs और ISOFIX एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Mahindra XUV700
Mahindra XUV700 (साभार- Mahindra Automotive)

इस नए वैरिएंट में अन्य 7-सीटर ट्रिम्स के समान, तीसरी पंक्ति के एसी वेंट, दूसरी पंक्ति के सेंटर आर्मरेस्ट और 60:40 वन-टच टम्बल फ़ंक्शन जैसे अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं. इसके MX 7-सीटर को MX 5-सीटर वेरिएंट के समान पांच रंग विकल्पों में पेश किया गया है, जिनमें एवरेस्ट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, डैज़लिंग रेड, रेड रेज और नेपोली ब्लैक शामिल हैं.

हैदराबाद: घरेलू SUV निर्माता कंपनी Mahindra ने अपनी लोकप्रिय SUV Mahindra XUV700 के लाइनअप को बढ़ाते हुए, इसके एंट्री-लेवल MX एमएक्स वैरिएंट में 7-सीटर वर्जन को पेश किया है. यह इस कार के लाइनअप का सबसे किफायती वेरिएंट है और इसे डीजल इंजन के साथ उतारा गया है. कंपनी ने इस वेरिएंट को 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है.

Mahindra XUV700
Mahindra XUV700 (साभार- Mahindra Automotive)

XUV700 का यह MX 7-सीटर अपने AX3 7-सीटर वर्जन के मुकाबले ज्यादा किफायती कीमत पर आता है और इसके चलते यह 3 लाख रुपये सस्ता है. यह नया वेरिएंट पहले से ही 5-सीटर ऑप्शन में बेचा जा रहा है, हालांकि 7-सीटर विकल्प में यह अपने मौजूदा वेरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन बरकरार रखता है. इसके डीजल इंजन का बात करें तो इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है.

Mahindra XUV700
Mahindra XUV700 (साभार- Mahindra Automotive)

फीचर्स की बात करें तो इस वेरिएंट में एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, चार स्पीकर, 7-इंच एमआईडी, एनालॉग डायल, मल्टीपल यूएसबी पोर्ट, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्टोरेज के साथ एक सेंटर आर्मरेस्ट, सभी यात्रियों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स, पावर्ड ORVMs और ISOFIX एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Mahindra XUV700
Mahindra XUV700 (साभार- Mahindra Automotive)

इस नए वैरिएंट में अन्य 7-सीटर ट्रिम्स के समान, तीसरी पंक्ति के एसी वेंट, दूसरी पंक्ति के सेंटर आर्मरेस्ट और 60:40 वन-टच टम्बल फ़ंक्शन जैसे अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं. इसके MX 7-सीटर को MX 5-सीटर वेरिएंट के समान पांच रंग विकल्पों में पेश किया गया है, जिनमें एवरेस्ट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, डैज़लिंग रेड, रेड रेज और नेपोली ब्लैक शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.