हैदराबाद: कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटिंग और 600 निट्स की चमक के साथ भारतीय ब्रांड Lava का ProWatch Zn मार्केट में उतर चुका है. जी हां! मेटलिक बिल्ड Pro Watch Zn आज लॉन्च हो चुका है. Lava Pro Watch Zn में राउंड 1.43-इंच 2.5D AMOLED डिस्प्ले के साथ शानदार फीचर्स भी हैं. खास बात है कि अट्रैक्टिव डिजाइन और तगड़े फीचर्स से लैस Lava Pro Watch Zn की कीमत आसमान को नहीं बल्कि धरती को छूती है. यहां डिटेल्स पर डालिए एक नजर-
Lava Pro Watch Zn के फीचर्स-
- Lava Pro Watch Zn स्मार्टवॉच मेटलिक बिल्ड है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटिंग है.
- Lava Pro Watch Zn स्मार्ट वॉच में 1.43-इंच 2.5D के साथ राउंडेड AMOLED टच स्क्रीन डिस्प्ले और 60Hz रिफ्रेश रेट है.
- Lava Pro Watch Zn में IP68 वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड है.
- Lava Pro Watch Zn स्मार्टवॉच हार्ट बीट के लिए फोटोप्लेथिस्मोग्राफी (PPG) VC9202 + VP60A PPG सेंसर से लैस है. इसके साथ ही यह ब्लड और ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल (SpO2) की निगरानी सहित अन्य हेल्थ ट्रैकिंग को भी ध्यान देता है.
- Lava Pro Watch Zn में 110 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और इनबिल्ट गेम्स हैं.
- Lava Pro Watch Zn में 350mAh की बैटरी दी गई है. सामान्य तौर पर यूज करने के 20 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम और आठ दिनों तक की बैटरी लाइफ देता है.
- RTL8763EWE-VP चिप से चलने वाले Lava Pro Watch Zn में नेविगेशन के लिए साइड-माउंटेड बटन के साथ मेटल पट्टा भी है.
- Lava Pro Watch Zn Android या iOS स्मार्टफोन के माध्यम से पेयर किया जा सकता है.
- Lava Pro Watch Zn में ब्लूटूथ वर्जन 5.2 के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट है, जो कनेक्टेड फोन को बाहर निकाले बिना सीधे अपनी कलाई से वॉयस कॉल करने और अटेंड करने की सुविधा देता है.
Lava Pro Watch Zn की कीमत
Lava Pro Watch Zn सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 2,599 रुपये है, जबकि मेटालिक स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 2,999 रुपये है. यह वियरेबल ब्लैक और ग्रे शेड्स में उपलब्ध है. Lava Pro Watch Zn 26 अप्रैल से कंपनी की वेबसाइट, अमेजन और देश भर के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदी जा सकती है.