हैदराबाद:इस साल अप्रैल में चीन में Snapdragon 6 Gen 1 SoC के साथ लॉन्च होने के बाद iQoo Z9x अब भारतीय मार्केट में भी अपने शानदार फीचर्स के साथ तहलका मचाने को तैयार है. iQoo Z9x 5G स्मार्टफोन को iQoo की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड देखा गया है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस खबर की ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है. यहां देखिए iQoo Z9x 5G के फीचर्स, प्राइस समेत हर एक डिटेल्स-
iQoo Z9x 5G के फीचर्स -
- iQoo Z9x 5G में 6.72-इंच 120Hz एलसीडी स्क्रीन है.
- iQoo Z9x 5G में 50 MP AI-सपोर्ट डुअल रियर कैमरा सिस्टम है. इसके साथ फोन में 8-MP का सेल्फी कैमरा है.
- iQoo Z9x 5G एंड्रॉयड 14 बेस्ड ओरिजिन OS 4 के साथ आता है.
- iQoo Z9x 5G स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC के साथ है.
- iQoo Z9x 5G में 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज है.
- iQoo Z9x 5G स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है.
- iQoo Z9x 5G में फेंग युकिंग, डार्क नाइट और स्टारबर्स्ट व्हाइट कलर ऑप्शन में चीनी मार्केट में उपलब्ध है.
iQoo Z9x 5G की कीमत-
iQoo Z9x 5G 4GB + 128GB ऑप्शन के लिए 13,499 रुपये है और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,499 और 6GB + 128GB की कीमत 14,999 रुपये है. iQoo Z9x की चीन में कीमत 8GB + 128GB ऑप्शन के लिए CNY 1,299 लगभग 15,000 रुपये है. चीनी मार्केट में iQoo Z9x 5G 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट में भी उपलब्ध है.