ETV Bharat / technology

मोबाइल चोरी या गुम होने पर नहीं होगी टेंशन! डेटा नहीं लगेगा किसी के हाथ, बस करना होगा यह काम - Find My Device App

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 15, 2024, 7:53 PM IST

Find My Device App: आजकल ज्यादातर लोग अपनी पर्सनल और फाइनेंस से जुड़ी जानकारी फोन में सेव करके रखते हैं. ऐसे में अगर आपका फोन चोरी हो जाए या गुम हो जाए तो आपको समस्या हो सकती है.

Find My Device App
मोबाइल गुम होने पर नहीं होगी टेंशन (IANS)

नई दिल्ली: आज कल मोबाइल फोन बेहद अहम हो गया है. लोग शॉपिंग से लेकर बैंकिंग तक अपने ढेरों काम मोबाइल की मदद से ही करते हैं. अगर कहा जाए कि आपका मोबाइल ही आपका सबसे बड़ा राजदार है तो यह गलत नहीं होगा. आपकी पर्सनल फाइल्स, फोटोज, डेटा और मैसेज से लेकर बैकिंग और फाइनेंस डिटेल्स सभी फोन में मौजूद रहती हैं.

ऐसे में क्या हो अगर आपका स्मार्टफोन गुम हो जाए या चोरी हो जाए? निश्चित रूप से ऐसी स्थिति आपके लिए चिंताजनक हो सकती है. हालांकि, अब आप फोन गुम होने या फिर चोरी होने पर उसे आसानी से ढूंढ सकती हैं. इस मुश्किल स्थिति में एंड्रॉयड फोन में मिलने वाली Find My Device सर्विस आपके लिए काफी कारगर हो सकती है.

बता दें कि फाइंड माय​ डिवाइस एक गूगल ऐप है. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. यह ऐप डिवाईसेज को रिमोटली एक्सेस प्रदान करती है. इस ऐप को खासतौर पर फोन खो जाने या चोरी हो जाने के बाद उसकी लोकेशन सर्च करने, उसे पूरी तरह से लॉक करने और फोन के डेटा को डिलीट करने के लिए तैयार किया गया है.

कैसे इस्तेमाल करें फाइंड माय​ डिवाइस
फाइंड माय​ डिवाइस को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले उसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और उसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल कर लें. ऐप इंस्टाल होने के बाद उसे अपने जीमेल अकाउंट से लॉगइन करें. अकाउंट लॉगइन करते समय उसकी ऐप्लीकेशन को लोकेशन, इंटरनेट, कॉल लॉग आदि को एक्सेस दें.

अब अगर कभी आपका मोबाइल फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो फाइंड माय डिवाइस ऐप किसी दूसरे एंड्रॉयड फोन में इंस्टाल करें और जीमेल से लॉगइन करें. याद रहे कि फोन को उसी अकाउंट से लॉगइन करें, जिसे आपने अपने उस फोन में ऐड किया था. जो गुम या चोरी हुआ हो. जैसे ही आप ऐप में लॉगइन करेंगे, आपके खोऐ हुए फोन की डिटेल्स स्क्रीन पर दिखने लगेगी. यहां फोन का नाम, उसकी लास्ट लोकेशन बैटरी परसेंट और कनेक्टेड नेटकर्व दिखाई देने लगेगा.

ऐप की खासियत
फाइंड माय​ डिवाइस में प्ले साउंड, सिक्योर डिवाइस और इरेस डिवाइस जैसे फीचर्स होते हैं. पहला विकल्प उस स्थिति में सबसे ज्यादा काम आता है जब आप अपना मोबाइल फोन को घर या दफ्तर में ही कहीं रखकर भूल जाएं और वह साइलेंट मोड पर हो. इस सिचुऐशन में आप ‘प्ले साउंड’ फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऑप्शन का इस्तेमाल करते ही आपके फोन की रिंग बजने लगेगी.

वहीं, सिक्योर डिवाइस फीचर आपके फोन को किसी अन्य शख्स को उसका इस्तेमाल करने से रोकता है. इस ऑप्शन में मैसेज सेंड करते ही आपका फोन लॉक हो जाएगा और उसके सभी फीचर्स काम करना बंद कर देंगे.

इरेस का ऑप्शन आपके चोरी हुए फोन का सारा डेटा रिमूव कर देगा और आपका फोन पूरी तरह से फार्मेट हो जाएगा. यह ऑप्शन उस स्थिति में ही फायदेमंद है जब आपको अपना फोन वापिस मिलने के आसार न नजर आ रहे हों. इस ऑप्शन का इस्तेमाल करते ही फोन में मौजूद आपकी सभी जानकारियों, फोटो, वीडियो, कॉन्टेक्ट लिस्ट, मैसेज और बैंक डिटेल्स डिलीट हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- स्मार्टफोन को कितने साल तक यूज करना चाहिए, नया फोन लेने से पहले जान लें हर बात

नई दिल्ली: आज कल मोबाइल फोन बेहद अहम हो गया है. लोग शॉपिंग से लेकर बैंकिंग तक अपने ढेरों काम मोबाइल की मदद से ही करते हैं. अगर कहा जाए कि आपका मोबाइल ही आपका सबसे बड़ा राजदार है तो यह गलत नहीं होगा. आपकी पर्सनल फाइल्स, फोटोज, डेटा और मैसेज से लेकर बैकिंग और फाइनेंस डिटेल्स सभी फोन में मौजूद रहती हैं.

ऐसे में क्या हो अगर आपका स्मार्टफोन गुम हो जाए या चोरी हो जाए? निश्चित रूप से ऐसी स्थिति आपके लिए चिंताजनक हो सकती है. हालांकि, अब आप फोन गुम होने या फिर चोरी होने पर उसे आसानी से ढूंढ सकती हैं. इस मुश्किल स्थिति में एंड्रॉयड फोन में मिलने वाली Find My Device सर्विस आपके लिए काफी कारगर हो सकती है.

बता दें कि फाइंड माय​ डिवाइस एक गूगल ऐप है. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. यह ऐप डिवाईसेज को रिमोटली एक्सेस प्रदान करती है. इस ऐप को खासतौर पर फोन खो जाने या चोरी हो जाने के बाद उसकी लोकेशन सर्च करने, उसे पूरी तरह से लॉक करने और फोन के डेटा को डिलीट करने के लिए तैयार किया गया है.

कैसे इस्तेमाल करें फाइंड माय​ डिवाइस
फाइंड माय​ डिवाइस को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले उसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और उसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल कर लें. ऐप इंस्टाल होने के बाद उसे अपने जीमेल अकाउंट से लॉगइन करें. अकाउंट लॉगइन करते समय उसकी ऐप्लीकेशन को लोकेशन, इंटरनेट, कॉल लॉग आदि को एक्सेस दें.

अब अगर कभी आपका मोबाइल फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो फाइंड माय डिवाइस ऐप किसी दूसरे एंड्रॉयड फोन में इंस्टाल करें और जीमेल से लॉगइन करें. याद रहे कि फोन को उसी अकाउंट से लॉगइन करें, जिसे आपने अपने उस फोन में ऐड किया था. जो गुम या चोरी हुआ हो. जैसे ही आप ऐप में लॉगइन करेंगे, आपके खोऐ हुए फोन की डिटेल्स स्क्रीन पर दिखने लगेगी. यहां फोन का नाम, उसकी लास्ट लोकेशन बैटरी परसेंट और कनेक्टेड नेटकर्व दिखाई देने लगेगा.

ऐप की खासियत
फाइंड माय​ डिवाइस में प्ले साउंड, सिक्योर डिवाइस और इरेस डिवाइस जैसे फीचर्स होते हैं. पहला विकल्प उस स्थिति में सबसे ज्यादा काम आता है जब आप अपना मोबाइल फोन को घर या दफ्तर में ही कहीं रखकर भूल जाएं और वह साइलेंट मोड पर हो. इस सिचुऐशन में आप ‘प्ले साउंड’ फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऑप्शन का इस्तेमाल करते ही आपके फोन की रिंग बजने लगेगी.

वहीं, सिक्योर डिवाइस फीचर आपके फोन को किसी अन्य शख्स को उसका इस्तेमाल करने से रोकता है. इस ऑप्शन में मैसेज सेंड करते ही आपका फोन लॉक हो जाएगा और उसके सभी फीचर्स काम करना बंद कर देंगे.

इरेस का ऑप्शन आपके चोरी हुए फोन का सारा डेटा रिमूव कर देगा और आपका फोन पूरी तरह से फार्मेट हो जाएगा. यह ऑप्शन उस स्थिति में ही फायदेमंद है जब आपको अपना फोन वापिस मिलने के आसार न नजर आ रहे हों. इस ऑप्शन का इस्तेमाल करते ही फोन में मौजूद आपकी सभी जानकारियों, फोटो, वीडियो, कॉन्टेक्ट लिस्ट, मैसेज और बैंक डिटेल्स डिलीट हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- स्मार्टफोन को कितने साल तक यूज करना चाहिए, नया फोन लेने से पहले जान लें हर बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.