हैदराबाद: आज देश-दुनिया में सोशल मीडिया का जलवा है. छोटी सी छोटी और बड़ी से बड़ी खबर, जानकारी के साथ ही एंटरटेनमेंट रील्स और पोस्ट का भी इंस्टाग्राम पर जलवा है. ऐसे में इंस्टाग्राम पर फ्रॉड, हैक जैसी समस्याएं भी आम बन चुकी हैं. ऐसे में यदि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है? और आप परेशान हैं तो टेंशन नहीं लेने का आपको बस आसान स्टेप्स फॉलो करने हैं.
बता दें कि ऐसे कई तरीके हैं जिनको यूज कर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोटेक्ट कर सकते हैं और हैकर्स को दूर रख सकते हैं. आपको कैसे पता चलेगा कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है? और उसे रीस्टोर कैसे करें यहां जानिए. ऐसे में ज्यादातर केस में इंस्टाग्राम किसी अजीब एक्टिविटीज के होने से यूजर्स को सूचित करने के लिए कंपनी अपने सुरक्षा खाते से एक ईमेल भेजती है कि ईमेल पता बदल दिया गया है या कोई अन्य संदिग्ध गतिविधि की जा रही है. कंपनी security.mail@Instagram से यूजर्स को मेल भेजती है. आगे बता दें कि यदि आपके अकाउंट के साथ छेड़छाड़ हुई है तो इंस्टाग्राम सत्यापन डिटेल्स मांगेगा. पहचान सत्यापन के लिए मेटा की हेल्प टीम से एक ऑटो रिएक्शन आएगा.
प्वाइंट्स में यहां जानें इंस्टाग्राम हैक होने पर क्या करें
- इंस्टाग्राम लॉगिन पेज ओपन करें.
- हेल्प के लिए एंड्रॉयड के लिए लॉग-इन और आईफोन के लिए या पासवर्ड भूल गए पर टैप करें.
- अपने रजिस्टर्ड ईमेल पता और यूजर्स नाम सहित क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- इसके बाद यदि आपको डिटेल्स याद नहीं है तो 'अपना पासवर्ड रीसेट नहीं कर सकते' ऑप्शन सिलेक्ट करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें और पासवर्ड रीसेट करने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देश का पालन करें.
- आगे बता दें कि वेरिफिकेशन के लिए कैप्चा दर्ज करें और अपने ईमेल और फोन नंबर समेत ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
- इतने स्टेप्स के बाद अब Next पर क्लिक करें और ईमेल या टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से प्राप्त नए लॉगिन लिंक पर टैप करें.
- लॉग इन करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें. इस दौरान आपसे इंस्टाग्राम सुरक्षा कोड का अनुरोध भी कर सकते हैं.