ETV Bharat / technology

कितनी बिजली खाता है मिक्सर ग्राइंडर? कहीं, जेब पर तो नहीं पड़ रहा भारी, जानें - Mixer Grinder - MIXER GRINDER

Mixer Grinder: मिक्सर ग्राइंडर एक आवश्यक किचन एप्लायंस है, जिसका इस्तेमाल सब्जी या मसाला पीसने और काटने के लिए किया जाता है. मिक्सर ग्राइंडर 3 अलग-अलग वाट क्षमता आउटपुट में उपलब्ध आता है. इसमें 500W और 750W और 1000W के मिक्सर ग्राइंडर शामिल हैं.

mixer grinder
मिक्सर ग्राइंडर (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 27, 2024, 9:41 AM IST

नई दिल्ली: मिक्सर ग्राइंडर एक ऐसा किचन एप्लायंस है, जो ज्यादातर घरों में इस्तेमाल किया जाता है. इसका इस्तेमाल किसी भी डिश के लिए सही मसाला तैयार करने में किया जाता है. इसके अलावा यह चॉपिंग के काम भी आता है. इसलिए इसे किचन किंग भी कहा जाता है. मिक्सर ग्राइंडर की मदद से कुछ सेंकड में ही मसाला पीस सकते हैं और वो भी बिना किसी मेहनत के.

बता दें कि जब आप मिक्सर ग्राइंडर जार के अंदर मैटेरियल डालते हैं और इसे चालू करते हैं तो उसका ब्लेड एक मोटर से मिलने पावर की वजह से सर्कूलर मोशन में स्पीड के साथ घूमना शुरू कर देता है, जो बदले में बर्तन (जार) के सेंटर में एक वैक्यूम बनाता है. यह वैक्यूम मैटेरियल को ब्लेड की एक्सिस पर फेंकता है और स्पिन मोशन उसे साइड पर फोर्स देती है. इस तरह से आपको बारीक कटी हुआ या पिसी हुआ मसाला मिल जाता है.

सही मिक्सर ग्राइंडर चुनें
मिक्सर ग्राइंडर एक आवश्यक किचन एप्लायंस है, जिसका इस्तामेल सब्जी या मसाला पीसने और काटने के लिए किया जाता है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने लिए सही मिक्सर ग्राइंडर का चयन करें. यह अलग-अलग वाट क्षमता आउटपुट में उपलब्ध होती है.

कितने वाट की होता है मिक्सर?
मिक्सर ग्राइंडर 3 अलग-अलग वाट क्षमता आउटपुट में उपलब्ध आता है. इसमें 500W और 750W और 1000W के मिक्सर ग्राइंडर शामिल हैं. एक 500W मिक्सर ग्राइंडर कम परफोर्मेंस देता है, कम बिजली की खपत करता है और 4 छोटे परिवारों के लिए परफेक्ट होता है.

वहीं, एक 750W मिक्सर ग्राइंडर हाई परफोर्मेंस देता है. यह थोड़ी ज्यादा बिजली कन्ज्यूम करता है और 4 से 5 सदस्यों वाले परिवार के लिए एकदम परफेक्ट है, जबकि एक 1000w का मिक्सर ग्राइंडर बहुत हाई परफोर्मेंस देता है. यह काफी ज्यादा बिजली खर्च करता है. इसका इस्तेमाल बड़े परिवार या एक रेस्तरां चलाने वाले करते हैं.

कितनी बिजली खाता है मिक्सर ग्राइंडर?
हर प्रोडक्ट अपने उत्पाद के अनुसार अलग-अलग बिजली की खपत करता है. इसी तरह, हर मिक्सर ग्राइंडर की बिजली खपत अलग-अलग होती है. एक मिक्सर ग्राइंडर की रेटेड शक्ति लगभग 500 वाट होती है. अगर आप अपने मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल हर रोज एक घंटे के लिए करते हैं, तो यह दिन में 0.5 kWh और महीने में 15 kWh का उपयोग करेगा.

मिक्सर ग्राइंडर और ब्लेंडर में फर्क
गौरतलब है कि कई ऐसे लोग हैं जिन्हें मिक्सर ग्राइंडर ब्लेंडर में फर्क नहीं पता होता. वह अक्सर मिक्सर ग्राइंडर को ब्लेंडर कह देते हैं. मिक्सर ग्राइंडर एक ऐसी मशीन है जिसका इस्तेमाल मसाला को पीसने, काटने और कद्दूकस करने के लिए किया जा सकता है, जबकि एक ब्लेंडर का इस्तेमाल सिर्फ नरम सब्जियों और स्ट्रॉबेरी जैसे फलों का जूस निकालने के लिए किया जाता है.

यह भी पढ़ें- इन्वर्टर बैटरी में किस पानी का करें इस्तेमाल, आज ही कर लें नोट, वरना हो सकता है नुकसान

नई दिल्ली: मिक्सर ग्राइंडर एक ऐसा किचन एप्लायंस है, जो ज्यादातर घरों में इस्तेमाल किया जाता है. इसका इस्तेमाल किसी भी डिश के लिए सही मसाला तैयार करने में किया जाता है. इसके अलावा यह चॉपिंग के काम भी आता है. इसलिए इसे किचन किंग भी कहा जाता है. मिक्सर ग्राइंडर की मदद से कुछ सेंकड में ही मसाला पीस सकते हैं और वो भी बिना किसी मेहनत के.

बता दें कि जब आप मिक्सर ग्राइंडर जार के अंदर मैटेरियल डालते हैं और इसे चालू करते हैं तो उसका ब्लेड एक मोटर से मिलने पावर की वजह से सर्कूलर मोशन में स्पीड के साथ घूमना शुरू कर देता है, जो बदले में बर्तन (जार) के सेंटर में एक वैक्यूम बनाता है. यह वैक्यूम मैटेरियल को ब्लेड की एक्सिस पर फेंकता है और स्पिन मोशन उसे साइड पर फोर्स देती है. इस तरह से आपको बारीक कटी हुआ या पिसी हुआ मसाला मिल जाता है.

सही मिक्सर ग्राइंडर चुनें
मिक्सर ग्राइंडर एक आवश्यक किचन एप्लायंस है, जिसका इस्तामेल सब्जी या मसाला पीसने और काटने के लिए किया जाता है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने लिए सही मिक्सर ग्राइंडर का चयन करें. यह अलग-अलग वाट क्षमता आउटपुट में उपलब्ध होती है.

कितने वाट की होता है मिक्सर?
मिक्सर ग्राइंडर 3 अलग-अलग वाट क्षमता आउटपुट में उपलब्ध आता है. इसमें 500W और 750W और 1000W के मिक्सर ग्राइंडर शामिल हैं. एक 500W मिक्सर ग्राइंडर कम परफोर्मेंस देता है, कम बिजली की खपत करता है और 4 छोटे परिवारों के लिए परफेक्ट होता है.

वहीं, एक 750W मिक्सर ग्राइंडर हाई परफोर्मेंस देता है. यह थोड़ी ज्यादा बिजली कन्ज्यूम करता है और 4 से 5 सदस्यों वाले परिवार के लिए एकदम परफेक्ट है, जबकि एक 1000w का मिक्सर ग्राइंडर बहुत हाई परफोर्मेंस देता है. यह काफी ज्यादा बिजली खर्च करता है. इसका इस्तेमाल बड़े परिवार या एक रेस्तरां चलाने वाले करते हैं.

कितनी बिजली खाता है मिक्सर ग्राइंडर?
हर प्रोडक्ट अपने उत्पाद के अनुसार अलग-अलग बिजली की खपत करता है. इसी तरह, हर मिक्सर ग्राइंडर की बिजली खपत अलग-अलग होती है. एक मिक्सर ग्राइंडर की रेटेड शक्ति लगभग 500 वाट होती है. अगर आप अपने मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल हर रोज एक घंटे के लिए करते हैं, तो यह दिन में 0.5 kWh और महीने में 15 kWh का उपयोग करेगा.

मिक्सर ग्राइंडर और ब्लेंडर में फर्क
गौरतलब है कि कई ऐसे लोग हैं जिन्हें मिक्सर ग्राइंडर ब्लेंडर में फर्क नहीं पता होता. वह अक्सर मिक्सर ग्राइंडर को ब्लेंडर कह देते हैं. मिक्सर ग्राइंडर एक ऐसी मशीन है जिसका इस्तेमाल मसाला को पीसने, काटने और कद्दूकस करने के लिए किया जा सकता है, जबकि एक ब्लेंडर का इस्तेमाल सिर्फ नरम सब्जियों और स्ट्रॉबेरी जैसे फलों का जूस निकालने के लिए किया जाता है.

यह भी पढ़ें- इन्वर्टर बैटरी में किस पानी का करें इस्तेमाल, आज ही कर लें नोट, वरना हो सकता है नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.