हैदराबाद: Google Pixel 8a मार्केट में इसी साल लॉन्च होने को तैयार है. हालांकि, लॉन्च से पहले ही Google Pixel 8a के फीचर्स और डिजाइन ऑनलाइन लीक हो चुके हैं. लीक पोस्ट में फोन के डिजाइन, फीचर्स, डाइमेंशन, कीमत की डिटेल्स सामने आ चुकी है, जिसके अनुसार Google Pixel 8a दो कलर्स में सामने आए हैं. Google Pixel 8a के बारे में हर एक डिटेल्स देखिए यहां.
बता दें कि कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन लॉन्च करने की किसी योजना की घोषणा नहीं की है. ऐसे में Google Pixel 8a की ऑनलाइन सामने आई तस्वीरों में हिंट जरूर मिला है. Pixel 8a स्मार्टफोन दो रंगों बे और मिंट में सामने आई है. एक एक्स यूजर ने यह तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों के साथ यूजर ने यह भी दावा किया है कि Pixel 8a मोरक्को के कुछ बाजारों में बेचा जा रहा है. कंपनी ने स्मार्टफोन से संबंधित भले ही कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है मगर उम्मीद है कि इसी साल 14 मई से शुरू होने वाले Google I/O में कंपनी अनाउंस कर सकती है.
Google Pixel 8a के फीचर्स
Google Pixel 8a भी Tensor G3 चिप से चलेगा, जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ Pixel 8 और Pixel 8 Pro को पावर देता है.
Google Pixel 8a स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट है.
Google Pixel 8a में 6.1-इंच OLED स्क्रीन है.
Google Pixel 8a में 64MP के मुख्य कैमरे और 13 MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरे के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप भी हो सकता है।
Google Pixel 8a में Pixel 7a की तरह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होगा.