हैदराबाद: अलर्ट, अलर्ट...गूगल ड्राइव पर स्पैम अटैक को लेकर यदि आप भी टेंशन में हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. जी हां! गूगल ड्राइव स्पैम अटैक को लेकर गूगल ने यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. कंपनी ने चेतावनी जारी करते हुए हैकर्स से बचाव का तरीका भी बताया है. हालांकि, ड्राइव आमतौर पर असुरक्षा जैसे मुद्दों से सुरक्षित रहा है, लेकिन प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि हैकर्स को मालवेयर या फिशिंग अटैक करने का मौका भी मिल गया है. ऐसे में इन हैकर्स से बचने के आपको फॉलो करने हैं ये सामान्य से नियम...
गूगल ड्राइव स्पैम अलर्ट
बता दें कि हैकर्स के लिए मालवेयर या फिशिंग अटैक बेहद सामान्य सी चीज है, जो कि पल भर में झांसे में डालकर आपके फाइल्स या ड्राइव में कलेक्ट अन्य डिटेल्स पर कब्जा कर सकता है. अटैक का तरीका किसी भी स्पैम के समान होता है, जिसका सामना आप अन्य प्लेटफार्मों पर करते हैं. दरअसल, स्पैम भेजने वाला आदमी एक संदिग्ध फाइल के माध्यम से ऐसा कर सकता है. शुरुआत में आपको फाइल को एक्सेप्ट करने के लिए एक मैसेज आएगा, जो कि आपके किसी जानने वाले से आता है, लेकिन यह वास्तव में हैकर होता है. ऐसे में यह बताना मुश्किल होता है कि यह वेलिड कंटेंट है या इन वेलिड.
फाइल ओपन से नहीं...
खतरनाक बात यह है कि यदि आप फाइल को खोलते या वहां क्लिक करते हैं और उसे डाउनलोड करते हैं, तो संभावना है कि यह आपके डिवाइस में एक्सेस पा लेता है और डिवाइस को इन्फेक्ट कर डेटा को चुरा लेता है. हालांकि, गूगल अलर्ट करता है कि यदि आप फाइल खोल भी लेते हैं तो यह उतना खतरनाक नहीं है और आपको डरने की जरुरत नहीं है. गूगल का मानना है कि जब तक आप लिंक पर क्लिक नहीं करते हैं तब तक आपको कोई परेशानी नहीं होगी.
ऐसे में गूगल का मानना है कि-
यूजर्स ड्राइव पर स्पैम, अजनबी फाइल्स से दूर रहकर
जिनका सोर्स ना हो उस लिंक पर क्लिक ना करें.