ETV Bharat / technology

एलन मस्क ने सोचा था ओपनएआई फेल हो जाएगी : सैम ऑल्टमैन - OpenAI would fail thought Musk

author img

By IANS

Published : Mar 24, 2024, 6:28 PM IST

Musk thought OpenAi would fail : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को यह लगा था कि चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी सफल नहीं होगी. यह खुलासा सैम अल्टमैन ने किया है. सैम ओपनएआई के सीईओ हैं. इसी कंपनी ने चैटजीपीटी को तैयार किया है.

Elon Musk
एलन मस्क

सैन फ्रांसिस्को : ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन का कहना है कि टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने सोचा था कि चैटजीपीटी-मेकर कंपनी फेल हो जाएगी. इसलिए उन्होंने अलग होने का फैसला किया.

पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक इंटरव्यू में सैम ऑल्टमैन ने कहा, "एलन मस्क ने सोचा कि ओपनएआई असफल (फेल) होने वाली है. वह इसे बदलने के लिए पूर्ण नियंत्रण चाहते थे. हम उस दिशा में आगे बढ़ते रहना चाहते थे जो अब ओपनएआई बन गई है. वह यह भी चाहते थे कि टेस्ला एक एजीआई प्रयास बनाने में सक्षम हो.''

सैम ऑल्टमैन ने आगे बताया, ''कई बार वह ओपनएआई को एक लाभकारी कंपनी बनाना चाहते थे, जिसका कंट्रोल उनके पास हो या इसका टेस्ला के साथ विलय हो सके. हम ऐसा नहीं करना चाहते थे और उन्होंने जाने का फैसला किया, जो ठीक है."

सैम ऑल्टमैन ने सुझाव दिया कि कंपनी अभी भी अपने मूल उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी लोगों को मुफ्त में शक्तिशाली तकनीक दे रही है.

उन्होंने आगे बताया, ''हम अपने फ्री वर्जन पर विज्ञापन नहीं चलाते. हम इसे अन्य तरीकों से मुद्रीकृत नहीं करते हैं. हम बस इतना कहते हैं कि यह हमारे मिशन का हिस्सा है. हम लोगों के हाथों में अधिक से अधिक शक्तिशाली उपकरण मुफ़्त में देना चाहते हैं और उन्हें उनका उपयोग कराना चाहते हैं.''

हाल ही में, एलन मस्क ने ओपनएआई और ऑल्टमैन पर मुकदमा दायर किया था। एलन मस्क ने आरोप लगाया था कि उन्होंने एआई के आसपास अपने मूल संविदात्मक समझौतों का उल्लंघन किया है. इसके बाद ओपनएआई ने मस्क के मुकदमे पर पलटवार करते हुए कहा था, ''जब कंपनी ने मिशन को आगे बढ़ाने के लिए लाभकारी संरचना पर चर्चा की, तो एलन मस्क चाहते थे कि हम टेस्ला के साथ विलय करें या वह पूरा कंट्रोल चाहते थे.''

ये भी पढ़ें : देश में लगातार बढ़ रही AI की डिमांड, सैमसंग के CEO जेएच हान बोले- भारत अगला बड़ा केंद्र -

सैन फ्रांसिस्को : ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन का कहना है कि टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने सोचा था कि चैटजीपीटी-मेकर कंपनी फेल हो जाएगी. इसलिए उन्होंने अलग होने का फैसला किया.

पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक इंटरव्यू में सैम ऑल्टमैन ने कहा, "एलन मस्क ने सोचा कि ओपनएआई असफल (फेल) होने वाली है. वह इसे बदलने के लिए पूर्ण नियंत्रण चाहते थे. हम उस दिशा में आगे बढ़ते रहना चाहते थे जो अब ओपनएआई बन गई है. वह यह भी चाहते थे कि टेस्ला एक एजीआई प्रयास बनाने में सक्षम हो.''

सैम ऑल्टमैन ने आगे बताया, ''कई बार वह ओपनएआई को एक लाभकारी कंपनी बनाना चाहते थे, जिसका कंट्रोल उनके पास हो या इसका टेस्ला के साथ विलय हो सके. हम ऐसा नहीं करना चाहते थे और उन्होंने जाने का फैसला किया, जो ठीक है."

सैम ऑल्टमैन ने सुझाव दिया कि कंपनी अभी भी अपने मूल उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी लोगों को मुफ्त में शक्तिशाली तकनीक दे रही है.

उन्होंने आगे बताया, ''हम अपने फ्री वर्जन पर विज्ञापन नहीं चलाते. हम इसे अन्य तरीकों से मुद्रीकृत नहीं करते हैं. हम बस इतना कहते हैं कि यह हमारे मिशन का हिस्सा है. हम लोगों के हाथों में अधिक से अधिक शक्तिशाली उपकरण मुफ़्त में देना चाहते हैं और उन्हें उनका उपयोग कराना चाहते हैं.''

हाल ही में, एलन मस्क ने ओपनएआई और ऑल्टमैन पर मुकदमा दायर किया था। एलन मस्क ने आरोप लगाया था कि उन्होंने एआई के आसपास अपने मूल संविदात्मक समझौतों का उल्लंघन किया है. इसके बाद ओपनएआई ने मस्क के मुकदमे पर पलटवार करते हुए कहा था, ''जब कंपनी ने मिशन को आगे बढ़ाने के लिए लाभकारी संरचना पर चर्चा की, तो एलन मस्क चाहते थे कि हम टेस्ला के साथ विलय करें या वह पूरा कंट्रोल चाहते थे.''

ये भी पढ़ें : देश में लगातार बढ़ रही AI की डिमांड, सैमसंग के CEO जेएच हान बोले- भारत अगला बड़ा केंद्र -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.