ETV Bharat / technology

ब्रेन-चिप की मदद से शख्स ने खेला वीडियो गेम, एलन मस्क ने दिखाई झलक - Elon Musk showcases Video - ELON MUSK SHOWCASES VIDEO

Elon Musk showcases Video : टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शख्स ब्रेन-चिप की मदद से वीडियो गेम खेलता नजर आ रहा है. एलन मस्क ने वीडियो शेयर कर झलक दिखाई है. एक नजर डालिए यहां.

Elon Musk
Elon Musk
author img

By IANS

Published : Mar 21, 2024, 7:15 PM IST

हैदराबाद: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने गुरुवार को एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. वीडियो में एक व्यक्ति को न्यूरालिंक ब्रेन चिप की मदद से सिर्फ सोचते हुए वीडियो गेम खेलते नजर आ रहा है. एलन मस्क ने एक्स अकाउंट पर क्वाड्रिप्लेजिक पेशेंट नोलैंड आर्बाघ का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सिर्फ अपने दिमाग से वीडियो गेम और शतरंज खेलते दिख रहे हैं. वह ऑनलाइन शतरंज बोर्ड पर कंप्यूटर माउस को एक तरफ से दूसरी तरफ घुमाने में भी सफल रहे.

एलन मस्क ने नोलैंड के गेम खेलने की लाइव स्ट्रीम के बारे में जानकारी शेयर करते हुए लिखा 'न्यूरालिंक का लाइवस्ट्रीम, 'टेलीपैथी' का परफॉर्मेंस... कंप्यूटर को कंट्रोल करना और सिर्फ सोच कर वीडियो गेम खेलना है. इस पर एक फॉलोअर ने कमेंट कर कहा 'यह देखना बहुत अच्छा लगा कि दिक्कतों के बावजूद यह अहसास हो कि आप चीजों को फिर से कंट्रोल करने में सक्षम हैं यह तब होता है जब साइंस बहुत अच्छे से काम करता है!.

Elon Musk
एलन मस्क

पिछले महीने एलन मस्क ने कहा था कि उनकी ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस कंपनी न्यूरालिंक से ब्रेन चिप ट्रांसप्लांट किया गया पहला व्यक्ति पूरी तरह से ठीक हो गया है. विचारों का उपयोग कर कंप्यूटर माउस को कंट्रोल करने में सक्षम है. मस्क ने एक स्पेस इवेंट में कहा था कि प्रगति अच्छी है और ऐसा लगता है कि मरीज तंत्रिका संबंधी प्रभावों से पूरी तरह ठीक हो गया है, जिसके बारे में हम जानते हैं. मरीज सिर्फ सोच कर स्क्रीन के चारों ओर माउस घुमाने में सक्षम है. एलन मस्क ने कहा कि कंपनी का पहला प्रोडक्ट टेलीपैथी है, जो केवल सोचने से फोन या कंप्यूटर पर कंट्रोल करने में सफल होगा.

यह भी पढ़ें: पृथ्वी के इतने करीब से गुजरेगा 60 फुट का एस्टेरॉयड, नासा ने बताया कितनी है स्पीड - 60 Foot Asteroid To Pass Earth

हैदराबाद: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने गुरुवार को एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. वीडियो में एक व्यक्ति को न्यूरालिंक ब्रेन चिप की मदद से सिर्फ सोचते हुए वीडियो गेम खेलते नजर आ रहा है. एलन मस्क ने एक्स अकाउंट पर क्वाड्रिप्लेजिक पेशेंट नोलैंड आर्बाघ का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सिर्फ अपने दिमाग से वीडियो गेम और शतरंज खेलते दिख रहे हैं. वह ऑनलाइन शतरंज बोर्ड पर कंप्यूटर माउस को एक तरफ से दूसरी तरफ घुमाने में भी सफल रहे.

एलन मस्क ने नोलैंड के गेम खेलने की लाइव स्ट्रीम के बारे में जानकारी शेयर करते हुए लिखा 'न्यूरालिंक का लाइवस्ट्रीम, 'टेलीपैथी' का परफॉर्मेंस... कंप्यूटर को कंट्रोल करना और सिर्फ सोच कर वीडियो गेम खेलना है. इस पर एक फॉलोअर ने कमेंट कर कहा 'यह देखना बहुत अच्छा लगा कि दिक्कतों के बावजूद यह अहसास हो कि आप चीजों को फिर से कंट्रोल करने में सक्षम हैं यह तब होता है जब साइंस बहुत अच्छे से काम करता है!.

Elon Musk
एलन मस्क

पिछले महीने एलन मस्क ने कहा था कि उनकी ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस कंपनी न्यूरालिंक से ब्रेन चिप ट्रांसप्लांट किया गया पहला व्यक्ति पूरी तरह से ठीक हो गया है. विचारों का उपयोग कर कंप्यूटर माउस को कंट्रोल करने में सक्षम है. मस्क ने एक स्पेस इवेंट में कहा था कि प्रगति अच्छी है और ऐसा लगता है कि मरीज तंत्रिका संबंधी प्रभावों से पूरी तरह ठीक हो गया है, जिसके बारे में हम जानते हैं. मरीज सिर्फ सोच कर स्क्रीन के चारों ओर माउस घुमाने में सक्षम है. एलन मस्क ने कहा कि कंपनी का पहला प्रोडक्ट टेलीपैथी है, जो केवल सोचने से फोन या कंप्यूटर पर कंट्रोल करने में सफल होगा.

यह भी पढ़ें: पृथ्वी के इतने करीब से गुजरेगा 60 फुट का एस्टेरॉयड, नासा ने बताया कितनी है स्पीड - 60 Foot Asteroid To Pass Earth
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.