हैदराबाद: आज के समय में इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील्स बनाने का एक अलग ही ट्रेंड है. मेटा ने साल 2020 में इंस्टाग्राम पर रील्स लॉन्च किया और उसके बाद से लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में इंस्टाग्राम फोटो और वीडियो को स्टोरीज के माध्यम से दूसरों द्वारा पोस्ट की गई रीलों को डाउनलोड करने की अनुमति भी देता है. यहां जानिए एंड्रॉयड या iPhone पर Instagram Reels को कैसे डाउनलोड करें.
Android, iPhone पर ऐसे डाउनलोड करें Instagram Reels- बता दें कि इंस्टाग्राम रील्स यूजर्स को 60 सेकंड तक की वीडियो के बनाने की अनुमति देता है और उन्हें इंस्टाग्राम एक्सप्लोर पेज पर परफॉर्म किया जाता है. बता दें कि रील्स को डाउनलोड करने का एक आसान ट्रिक है और इसमें कोई थर्ड पार्टी एप शामिल नहीं है.
इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉइड या आईओएस स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम एप ओपन करें.
आप अपने रील को ओपन करें जिसे आप सेव करना चाहते हैं, अब शेयर आइकन पर क्लिक करें.
इसके बाद अपनी स्टोरी सेक्शन पर रीलों को जोड़ने के लिए टैप करें.
इसके बाद तीन-प्वाइंट वाले सिंबल पर क्लिक करें और सेव दबाएं.
आगे बता दें कि केवल पब्लिक अकाउंट्स से शेयर की गई रीलें ही डाउनलोड की जा सकती हैं. यदि रीलों को प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है तो उन्हें डाउनलोड नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा पब्लिक अकाउंट्स यूजर्स एप सेटिंग में रील्स डाउनलोड करने की क्षमता को भी ऑफ कर सकते हैं.