हैदराबाद: साल 2024 के खत्म होते ही वाहन निर्माता कंपनियों ने दिसंबर 2024 के अपने सेल्स आंकड़े जारी करने शुरू कर दिए हैं. हर माह की तरह बीते माह भी स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपना पहला स्थान कायम रखा है और सबसे ज्यादा सेल्स नंबर हासिल किए हैं. यहां हम आपको बीते माह बिक्री के मामले में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली कार निर्माता कंपनियों के बारे में बता रहे हैं.
- Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2024 के महीने में 1,78,248 यूनिट्स वाहन बेचे, जिसमें हल्के वाणिज्यिक वाहन (LCV) भी शामिल हैं. यह बिक्री दिसंबर 2023 की तुलना में 29.5 प्रतिशत ज्यादा है, जोकि एक उल्लेखनीय इयर-ऑन-इयर बढ़ोतरी है. हालांकि, नवंबर 2024 की तुलना में कंपनी की बिक्री में 1.8 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई है.
कार निर्माता ने दिसंबर 2024 में कुल 1,30,117 यूनिट्स की घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री और 37,419 यूनिट्स का निर्यात दर्ज किया है. इसके अलावा Maruti Suzuki ने अपने वैश्विक गठबंधन के हिस्से के रूप में Toyota को भी 8,306 यूनिट्स बेचे हैं.
- Hyundai Motor India
दूसरे स्थान पर दिसंबर महीने में Hyundai रही, जिसकी कुल मासिक बिक्री 55,078 यूनिट्स की रही. दिसंबर 2023 के मुकाबले बीते माह कंपनी की बिक्री में 2.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. वहीं नवंबर 2024 में हुई बिक्री के मुकाबले भी दिसंबर की बिक्री में 10 प्रतिशत से ज्यादा की कमी देखी गई है.
कंपनी ने दिसंबर महीने के दौरान 42,208 यूनिट्स की घरेलू और 12,870 यूनिट्स का निर्यात दर्ज किया है. बता दें कि Hyundai India जल्द ही अपनी नई Creta EV का खुलासा करने वाली है, जो यकीनन साल की सबसे प्रतीक्षित कारों में से एक है. इस EV को 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया जा सकता है.
- Tata Motors
स्वदेशी वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की बात करें तो दिसंबर 2024 में कंपनी ने कुल 44,289 यूनिट्स पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री दर्ज की, दिसंबर 2023 में हुई बिक्री के मुकाबले मात्र 1 प्रतिशत ज्यादा है. हालांकि कंपनी की बिक्री का यह आंकड़ा नवंबर 2024 के तुलना में 6 प्रतिशत कम है.
टाटा मोटर्स की बिक्री से ध्यान देने योग्य एक सकारात्मक बात यह है कि दिसंबर 2023 की तुलना में इसकी ऑल इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 5,562 यूनिट्स हो गई है. बता दें कि दिसंबर 2024 में कंपनी की घरेलू बिक्री 44,230 यूनिट्स रही.
- Mahidnra & Mahindra
घरेलू वाहन निर्माता Mahindra & Mahindra की निर्यात सहित दिसंबर 2024 की कुल बिक्री 42,958 यूनिट्स की रही. कंपनी ने घरेलू बाजार में 41,424 यूनिट्स यूटिलिटी वाहनों की बिक्री की, जो दिसंबर 2023 में बिक्री के आंकड़े से 18 प्रतिशत ज्यादा है.
वहीं कंपनी की संचयी बिक्री (वाणिज्यिक व्यवसाय और तिपहिया वाहनों की बिक्री सहित) की बात करें तो बीते माह महिंद्रा ने 69,768 यूनिट्स को बेचा, जो साल-दर-साल 16 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं दूसरी ओर संचयी निर्यात 1,819 यूनिट्स से बढ़कर 3,092 यूनिट्स हो गया, जो 70 प्रतिशत ज्यादा है.
- Toyota Kirloskar Motor
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने दिसंबर 2024 में साल-दर-साल 29 प्रतिशत की बेहतरीन बढ़त के साथ 29,529 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है, जिसमें निर्यात भी शामिल है. कार निर्माता ने नवंबर 2024 की तुलना में भी लगभग 12 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है, जब कंपनी 26,323 यूनिट्स वाहन बेचे थे.
निर्यात की बात करें तो बीते माह कंपनी ने 4,642 यूनिट्स का निर्यात किया, जबकि घरेलू बिक्री 24,887 यूनिट्स रही. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Toyota ने दिसंबर 2024 में ही अपनी नई-जनरेशन Toyota Camry लग्जरी सेडान को भारतीय बाजार में 48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है.
- Nissan India
जापानी कार निर्माता की भारतीय इकाई Nissan India ने दिसंबर 2024 में कुल 11,676 यूनिट्स की संचयी बिक्री दर्ज की है. इसमें 9,558 यूनिट्स का थोक निर्यात और 2,118 यूनिट्स की घरेलू बिक्री शामिल है.
दिसंबर 2023 की तुलना में कंपनी के निर्यात में 72 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि घरेलू बिक्री में लगभग 1.5 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई है. बता दें कि Nissan ने बताया थी कि अक्टूबर 2024 में लॉन्च के बाद उसकी नई Nissan Magnite फेसलिफ्ट को 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिली हैं.
- JSW MG Motor India
दिसंबर 2024 में, JSW MG Motor India ने दिसंबर 2023 की तुलना में 55 प्रतिशत की भारी बिक्री वृद्धि दर्ज की. कार निर्माता ने इस महीने के दौरान 7,516 यूनिट्स बेचीं. MG Windsor EV के लॉन्च के बाद कंपनी की बिक्री के आंकड़ों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है, क्योंकि कंपनी ने अब तक इसकी 10,000 यूनिट्स बेची हैं.
कंपनी ने दिसंबर 2024 में Windsor EV की 3,785 यूनिट्स बेचीं थी. उल्लेखनीय रूप से, MG Motor ने यह भी कहा कि दिसंबर 2024 में उसकी 70 प्रतिशत बिक्री उसके ईवी की बिक्री से हुई.