ETV Bharat / technology

BoAt यूजर्स हो जाएं सावधान, कहीं लीक तो नहीं हो गई है आपकी भी प्राइवेसी! - BoAt Users Privacy Leakes - BOAT USERS PRIVACY LEAKES

BoAt Users Privacy Leakes : क्या आप बोट यूजर हैं तो अलर्ट हो जाइए कि कहीं आपकी निजी जानकारी लीक तो नहीं हो गई है. जानकारी के अनुसार आपकी जानकारी डार्क वेब पर बिक सकती है. परेशान नहीं, फटाफट देख डालिए पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 8, 2024, 6:21 PM IST

हैदराबाद: साइबर अपराधियों को ताकत मिलती जा रही है और तमाम सख्तियों के बावजूद वह दिन-ब-दिन सेंध लगाते नजर आ रहे हैं. ऐसे में खबर सामने आई है कि Shopify GUY नाम के एक हैकर ने ऑडियो प्रोडक्ट और स्मार्टवॉच मेकर कंपनी boAt लाइफस्टाइल के डेटा में सेंध लगाने का दावा किया है. फोर्ब्स इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार 7.5 मिलियन boAt ग्राहकों का डेटा लीक हो गया है और डार्क वेब पर बिक रहा है.

बता दें कि फोर्ब्स इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि boAT यूजर्स का नाम, पता, कंज्यूमर आईडी, कॉटेक्ट नंबर, ईमेल आईडी के साथ ही अन्य डेटा पर Shopify GUY नाम के एक हैकर ने डेटा में सेंध लगाने का दावा किया और ग्राहकों की जानकारी तक पहुंच के साथ डेटा ब्रीच की फाइलों को डंप कर दिया है. इस बीच रिसर्च स्कॉलर ने फोर्ब्स को बताया कि कंपनियों के लिए रिजल्ट में ग्राहकों के विश्वास की हानि, कानूनी रिजल्ट शामिल है.

व्यक्तिगत जानकारी के तत्काल नुकसान को ध्यान में रखते हुए डेटा उल्लंघन भी boAT ग्राहकों को वित्तीय धोखाधड़ी, घोटालों और पहचान की चोरी के प्रति अधिक अलर्ट करता है. हैकर्स के धमकी देने, बैंक खातों तक पहुंच, लेनदेन करने और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के लिए हैकर्स पर्सनल डिटेल्स का उपयोग कर सकते हैं. इस बीच सिक्योरिटी ब्रिगेड के एक विशेषज्ञ ने कहा कि डेटा कुछ मंचों पर आठ क्रेडिट के लिए उपलब्ध है. इसमें डेटा खरीदने के लिए दो यूरो का खर्च आता है तो ऐसे में संभव है कि कुछ दिनों में टेलीग्राम पर यह फ्री में उपलब्ध हो और इस डेटा का यूज बहुत सारे घोटालेबाज कई घोटालों के लिए करेंगे.

यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी में बाहर निकलना है जरूरी! तो टेंशन नहीं साथ रखिए सोलर कैप समेत ये Cool-Cool गैजेट्स

हैदराबाद: साइबर अपराधियों को ताकत मिलती जा रही है और तमाम सख्तियों के बावजूद वह दिन-ब-दिन सेंध लगाते नजर आ रहे हैं. ऐसे में खबर सामने आई है कि Shopify GUY नाम के एक हैकर ने ऑडियो प्रोडक्ट और स्मार्टवॉच मेकर कंपनी boAt लाइफस्टाइल के डेटा में सेंध लगाने का दावा किया है. फोर्ब्स इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार 7.5 मिलियन boAt ग्राहकों का डेटा लीक हो गया है और डार्क वेब पर बिक रहा है.

बता दें कि फोर्ब्स इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि boAT यूजर्स का नाम, पता, कंज्यूमर आईडी, कॉटेक्ट नंबर, ईमेल आईडी के साथ ही अन्य डेटा पर Shopify GUY नाम के एक हैकर ने डेटा में सेंध लगाने का दावा किया और ग्राहकों की जानकारी तक पहुंच के साथ डेटा ब्रीच की फाइलों को डंप कर दिया है. इस बीच रिसर्च स्कॉलर ने फोर्ब्स को बताया कि कंपनियों के लिए रिजल्ट में ग्राहकों के विश्वास की हानि, कानूनी रिजल्ट शामिल है.

व्यक्तिगत जानकारी के तत्काल नुकसान को ध्यान में रखते हुए डेटा उल्लंघन भी boAT ग्राहकों को वित्तीय धोखाधड़ी, घोटालों और पहचान की चोरी के प्रति अधिक अलर्ट करता है. हैकर्स के धमकी देने, बैंक खातों तक पहुंच, लेनदेन करने और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के लिए हैकर्स पर्सनल डिटेल्स का उपयोग कर सकते हैं. इस बीच सिक्योरिटी ब्रिगेड के एक विशेषज्ञ ने कहा कि डेटा कुछ मंचों पर आठ क्रेडिट के लिए उपलब्ध है. इसमें डेटा खरीदने के लिए दो यूरो का खर्च आता है तो ऐसे में संभव है कि कुछ दिनों में टेलीग्राम पर यह फ्री में उपलब्ध हो और इस डेटा का यूज बहुत सारे घोटालेबाज कई घोटालों के लिए करेंगे.

यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी में बाहर निकलना है जरूरी! तो टेंशन नहीं साथ रखिए सोलर कैप समेत ये Cool-Cool गैजेट्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.