ETV Bharat / technology

लेना चाहते हैं नई Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर, तो इन पांच चीजों का जरूर रखें ध्यान - Ather Rizta Top Things

Ather Rizta Launched, Ather Energy ने बीते दिन ही अपना नया Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारा है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है. यहां हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कुछ खास चीजें बताने जा रहे हैं.

Ather Rizta Electric Scooter
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 7, 2024, 4:17 PM IST

हैदराबाद: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ather Energy ने भारतीय बाजार में अपनी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने हालांकि इस स्कूटर को इट्रोडक्ट्री कीमत पर उतारा है. तो यहां हम आपको इस स्कूटर की पांच विशेष चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं.

डिजाइन और प्लेटफॉर्म

Ather Rizta कपंनी के मौजूदा Ather 450 की संशोधित चेसिस के ऊपर बनाया गया है, जिसके चलते इसे नीचे रखने और बड़ी सीट इस्तेमाल करने की अनुमति देता है. बड़े बॉडी पैनल वाले 450 के शार्प डिज़ाइन की तुलना में डिज़ाइन काफी गोल है, जो रिज़्टा को एक शांत समग्र डिज़ाइन देता है. कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने इसे 7 रंग उपलब्ध हैं, जिनमें 3 मोनोटोन और 4 डुअल-टोन शेड शामिल हैं.

Ather Rizta Electric Scooter
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर

बैटरी पैक और रेंज

Ather Rizta में कंपनी दो बैटरी विकल्प प्रदान कर रही है, जिसमें पहली 2.9kWh बैटरी पैक और दूसरा 3.7kWh बैटरी पैक मिलता है. जहां पहले बैटरी पैक के लिए कंपनी ने IDC रेंज 123 किमी की घोषित की है, वहीं दूसरे बैटरी पैक की रेंज 160 किमी बताई है. दोनों बैटरी पैक वेरिएंट 80 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार देते हैं. इसमें दो राइड मोड स्मार्ट इको और ज़िप का विकल्प मिलता है.

भरपूर स्टोरेज

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्टोरेज के लिए बहुत बड़ी जगह दी है और यह एक कारण हो सकता है, जिसके चलते लोग इसे पसंद करेंगे. कंपनी ने इसमें अंडर-सीट स्टोरेज 34-लीटर का प्रदान किया गया है और कोलैप्सेबल फ्रंक में 22-लीटर का स्टोरेज दिया गया है. कुल मिलाकर इस स्कूटर में 56-लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है. बूट में एक ऑर्गनाइज़र भी दिया गया है, जो बैग के रूप में उपयोग किया जा सकता है.

Ather Rizta Electric Scooter
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather Rizta के फीचर्स

कंपनी ने Ather Rizta को एक पारिवारिक स्कूटर के तौर पर बाजार में उतारा है, इसलिए इसमें फीचर्स की भरमार मिलती है. स्कूटर में वैरिएंट के आधार पर या तो एक टीएफटी डैश या एक एलसीडी मिलती है. स्कूटर को रिवर्स करने का भी विकल्प दिया गया है.

इसके अलावा स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है, जो व्हाट्सएप मैसेज दिखाता है. फॉलसेफ विकल्प और एक नया स्किड कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है, जो पावर को नियंत्रित रखने के लिए व्हील की गति का पता लगाता है. इसके अलावा, Ather Rizta में कंपनी मैजिक ट्विस्ट हिल होल्ड फीचर स्टैंडर्ड तौर पर देती है.

Ather Rizta Electric Scooter
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर

वेरिएंट, प्राइस और डिलीवरी

Ather Rizta को कंपनी ने दो प्राथमिक वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें एस और जेड शामिल हैं. इसका जेड वेरिएंट बैटरी पैक आकार के आधार पर दो संस्करणों में उपलब्ध है.

वेरिएंटबैटरी पैक कीमत
Ather Rizta S2.9kWh1,90,999 रुपये
Ather Rizta Z2.9kWh1,24,999 रुपये
Ather Rizta Z3.7kWh1,44,999 रुपये

कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और इसे 999 रुपये में बुक किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी जुलाई माह से शुरू की जाएगी.

हैदराबाद: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ather Energy ने भारतीय बाजार में अपनी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने हालांकि इस स्कूटर को इट्रोडक्ट्री कीमत पर उतारा है. तो यहां हम आपको इस स्कूटर की पांच विशेष चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं.

डिजाइन और प्लेटफॉर्म

Ather Rizta कपंनी के मौजूदा Ather 450 की संशोधित चेसिस के ऊपर बनाया गया है, जिसके चलते इसे नीचे रखने और बड़ी सीट इस्तेमाल करने की अनुमति देता है. बड़े बॉडी पैनल वाले 450 के शार्प डिज़ाइन की तुलना में डिज़ाइन काफी गोल है, जो रिज़्टा को एक शांत समग्र डिज़ाइन देता है. कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने इसे 7 रंग उपलब्ध हैं, जिनमें 3 मोनोटोन और 4 डुअल-टोन शेड शामिल हैं.

Ather Rizta Electric Scooter
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर

बैटरी पैक और रेंज

Ather Rizta में कंपनी दो बैटरी विकल्प प्रदान कर रही है, जिसमें पहली 2.9kWh बैटरी पैक और दूसरा 3.7kWh बैटरी पैक मिलता है. जहां पहले बैटरी पैक के लिए कंपनी ने IDC रेंज 123 किमी की घोषित की है, वहीं दूसरे बैटरी पैक की रेंज 160 किमी बताई है. दोनों बैटरी पैक वेरिएंट 80 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार देते हैं. इसमें दो राइड मोड स्मार्ट इको और ज़िप का विकल्प मिलता है.

भरपूर स्टोरेज

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्टोरेज के लिए बहुत बड़ी जगह दी है और यह एक कारण हो सकता है, जिसके चलते लोग इसे पसंद करेंगे. कंपनी ने इसमें अंडर-सीट स्टोरेज 34-लीटर का प्रदान किया गया है और कोलैप्सेबल फ्रंक में 22-लीटर का स्टोरेज दिया गया है. कुल मिलाकर इस स्कूटर में 56-लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है. बूट में एक ऑर्गनाइज़र भी दिया गया है, जो बैग के रूप में उपयोग किया जा सकता है.

Ather Rizta Electric Scooter
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather Rizta के फीचर्स

कंपनी ने Ather Rizta को एक पारिवारिक स्कूटर के तौर पर बाजार में उतारा है, इसलिए इसमें फीचर्स की भरमार मिलती है. स्कूटर में वैरिएंट के आधार पर या तो एक टीएफटी डैश या एक एलसीडी मिलती है. स्कूटर को रिवर्स करने का भी विकल्प दिया गया है.

इसके अलावा स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है, जो व्हाट्सएप मैसेज दिखाता है. फॉलसेफ विकल्प और एक नया स्किड कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है, जो पावर को नियंत्रित रखने के लिए व्हील की गति का पता लगाता है. इसके अलावा, Ather Rizta में कंपनी मैजिक ट्विस्ट हिल होल्ड फीचर स्टैंडर्ड तौर पर देती है.

Ather Rizta Electric Scooter
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर

वेरिएंट, प्राइस और डिलीवरी

Ather Rizta को कंपनी ने दो प्राथमिक वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें एस और जेड शामिल हैं. इसका जेड वेरिएंट बैटरी पैक आकार के आधार पर दो संस्करणों में उपलब्ध है.

वेरिएंटबैटरी पैक कीमत
Ather Rizta S2.9kWh1,90,999 रुपये
Ather Rizta Z2.9kWh1,24,999 रुपये
Ather Rizta Z3.7kWh1,44,999 रुपये

कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और इसे 999 रुपये में बुक किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी जुलाई माह से शुरू की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.