हैदराबाद: आप ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे हैं और बार-बार मशीन से बीपी मॉनिटर करने में दिक्कत होती है तो फिर आप राहत की सांस ले सकते हैं. जी हां! मशीन से छूटकारा मिल सकता है यदि आप एप्पल की वॉच को पहनेंगे. दरअसल, एप्पल लगातार अपने प्रोडक्ट्स में न्यू फीचर्स एड करता रहता है और जानकारी के अनुसार एप्पल अपने वॉच में शानदार फीचर एड करने जा रहा है. एप्पल वॉच सीरीज 10 में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर पेश कर सकता है.
वॉच में मॉनिटर होगा बीपी
रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग के साथ एप्पल वॉच सीरीज 10 ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर को लेकर काम कर सकता है. सैमसंग पहले ही अपने गैलेक्सी वॉच 6 और गैलेक्सी वॉच 5 में इस फीचर को एड कर चुका है. एप्पल अपनी वॉच सीरीज 10 में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा में हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि यदि एप्पल इस फीचर को अपनी वॉच में एड करता है तो निश्चित तौर पर ब्लड प्रेशर से संबंधित हेल्थ प्रोब्लम में हेल्प मिलेगी.
जानकारी के अनुसार एप्पल अपने वॉच सीरीज 10 में ब्लड-प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर पेश करने की संभावना है. यह फीचर ब्लड प्रेशर और हार्ट संबंधी समस्याओं जैसी बीमारियों के शुरुआती लक्षणों का पता लगाने में भी मदद करेगी. जानकारी के अनुसार हाल ही में एक रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि एप्पल, गूगल के जेमिनी AI को अपने iPhones में एड करने को लेकर भी बातचीत कर रहा है.