ETV Bharat / technology

Apple Watch का कमाल, इस गंभीर बीमारी से लड़की की ऐसे बचाई जान - Apple Watch saves woman life - APPLE WATCH SAVES WOMAN LIFE

Apple Watch saves woman life : एक बार फिर से Apple Watch लड़की की जान को बचाकर उसके लिए वरदान साबित हुई. Atrial Fibrillation से पीड़ित लड़की की Apple Watch ने कैसे बचाई जान, जानें यहां.

एप्पल वॉच
Apple Watch (Etv Bharat)
author img

By IANS

Published : May 3, 2024, 5:42 PM IST

नई दिल्ली: आज के समय में फास्ट होती जा रही टेक्नोलॉजी का अधिकार क्षेत्र भी बढ़ता जा रहा है. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन के साथ ही हेल्थ पर भी गैजेट्स का अधिकार हो चुका है. यह गैजेट्स कई बार वरदान भी साबित होते हैं. इस बीच एप्पल वॉच ने एक बार फिर से कमाल कर दिया है. जी हां! Apple Watch ने राजधानी की एट्रियल फाइब्रिलेशन (तीव्र और असामान्य हृदय गति) से पीड़ित एक 35 वर्षीय महिला की जान बचा ली है.

Apple Watch
एप्पल वॉच (Apple)

बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से विज्ञान नीति अध्ययन में डिग्री धारक और रिसर्च स्कॉलर स्नेहा साहा एट्रियल फाइब्रिलेशन (एएफआईबी) - एक तीव्र और असामान्य हृदय गति से पीड़ित थीं. आईएएनएस से बात करते हुए स्नेहा ने कहा कि '9 अप्रैल को देर शाम उनकी हार्ट बीट बढ़ गई और उन्हें बेचैनी होने लगी. उन्होंने इसे इग्नोर कर गहरी सांस लेने के व्यायाम करना शुरू कर दिया. स्नेहा ने बताया कि 'मैं पानी पी रही थी, लेकिन कोई राहत नहीं मिली, जब दिल की धड़कनें लगातार बनी रहीं तो अपनी हेल्थ कंडीशन को जानने के लिए Apple Watch सीरीज 7 का इस्तेमाल किया, जिसमें हाई हार्ट बीट के साथ डॉक्टर से मिलने की सलाह भी नजर आई.

Apple Watch
एप्पल स्मार्टवॉच (ians)

Apple वॉच ने स्नेहा को उच्च हृदय गति (230+ बीपीएम) और AFib की शुरुआत के बारे में सचेत किया. मुनिरका में रहने वाली स्नेहा को वसंत कुंज के पास के फोर्टिस अस्पताल में इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया और हार्ट साइनस के लिए डायरेक्ट करंट (डीसी) के झटके (50+50+100 जूल) की तीन डिलीवरी डॉक्टर को देनी पड़ी.

Apple Watch
एप्पल वॉच (Apple)

स्नेहा ने बातचीत के दौरान कहा कि अगर एप्पल वॉच ने मुझे दिल की गंभीर स्थिति के बारे में सचेत नहीं किया होता तो मैं आधी रात को अस्पताल नहीं जा पाता और मेरी जान नहीं पाती. स्नेहा ने बताया कि घर से लेकर हॉस्पिटल तक स्मार्टवॉच निरंतर उसकी साथी बनी रही. स्नेहा ने 23 अप्रैल को सीईओ टिम कुक और एप्पल टीम को इतनी उन्नत और सटीक रिकॉर्डिंग ईसीजी एप बनाने के लिए धन्यवाद दिया. कुछ ही घंटों के भीतर उन्होंने जवाब दिया कि मुझे खुशी है कि आपने आवश्यक चिकित्सा देखभाल और उपचार मांगा. बहुत धन्यवाद अपनी कहानी हमारे साथ शेयर करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.

यह भी पढ़ें: Mobile Overheating से हैं परेशान? यहां जानें ठंडा-ठंडा कूल-कूल करने के ये सिंपल ट्रिक्स

नई दिल्ली: आज के समय में फास्ट होती जा रही टेक्नोलॉजी का अधिकार क्षेत्र भी बढ़ता जा रहा है. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन के साथ ही हेल्थ पर भी गैजेट्स का अधिकार हो चुका है. यह गैजेट्स कई बार वरदान भी साबित होते हैं. इस बीच एप्पल वॉच ने एक बार फिर से कमाल कर दिया है. जी हां! Apple Watch ने राजधानी की एट्रियल फाइब्रिलेशन (तीव्र और असामान्य हृदय गति) से पीड़ित एक 35 वर्षीय महिला की जान बचा ली है.

Apple Watch
एप्पल वॉच (Apple)

बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से विज्ञान नीति अध्ययन में डिग्री धारक और रिसर्च स्कॉलर स्नेहा साहा एट्रियल फाइब्रिलेशन (एएफआईबी) - एक तीव्र और असामान्य हृदय गति से पीड़ित थीं. आईएएनएस से बात करते हुए स्नेहा ने कहा कि '9 अप्रैल को देर शाम उनकी हार्ट बीट बढ़ गई और उन्हें बेचैनी होने लगी. उन्होंने इसे इग्नोर कर गहरी सांस लेने के व्यायाम करना शुरू कर दिया. स्नेहा ने बताया कि 'मैं पानी पी रही थी, लेकिन कोई राहत नहीं मिली, जब दिल की धड़कनें लगातार बनी रहीं तो अपनी हेल्थ कंडीशन को जानने के लिए Apple Watch सीरीज 7 का इस्तेमाल किया, जिसमें हाई हार्ट बीट के साथ डॉक्टर से मिलने की सलाह भी नजर आई.

Apple Watch
एप्पल स्मार्टवॉच (ians)

Apple वॉच ने स्नेहा को उच्च हृदय गति (230+ बीपीएम) और AFib की शुरुआत के बारे में सचेत किया. मुनिरका में रहने वाली स्नेहा को वसंत कुंज के पास के फोर्टिस अस्पताल में इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया और हार्ट साइनस के लिए डायरेक्ट करंट (डीसी) के झटके (50+50+100 जूल) की तीन डिलीवरी डॉक्टर को देनी पड़ी.

Apple Watch
एप्पल वॉच (Apple)

स्नेहा ने बातचीत के दौरान कहा कि अगर एप्पल वॉच ने मुझे दिल की गंभीर स्थिति के बारे में सचेत नहीं किया होता तो मैं आधी रात को अस्पताल नहीं जा पाता और मेरी जान नहीं पाती. स्नेहा ने बताया कि घर से लेकर हॉस्पिटल तक स्मार्टवॉच निरंतर उसकी साथी बनी रही. स्नेहा ने 23 अप्रैल को सीईओ टिम कुक और एप्पल टीम को इतनी उन्नत और सटीक रिकॉर्डिंग ईसीजी एप बनाने के लिए धन्यवाद दिया. कुछ ही घंटों के भीतर उन्होंने जवाब दिया कि मुझे खुशी है कि आपने आवश्यक चिकित्सा देखभाल और उपचार मांगा. बहुत धन्यवाद अपनी कहानी हमारे साथ शेयर करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.

यह भी पढ़ें: Mobile Overheating से हैं परेशान? यहां जानें ठंडा-ठंडा कूल-कूल करने के ये सिंपल ट्रिक्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.